गुरूवार, नवम्बर 13, 2025
होममनोरंजनTiger Shroff ने सबसे बड़ी खूनी कहानी Baaghi 4 Trailer को लेकर...

Tiger Shroff ने सबसे बड़ी खूनी कहानी Baaghi 4 Trailer को लेकर न्यू पोस्टर से किया पर्दाफाश, हर आशिक को दिया सरप्राइज

Date:

Related stories

Tiger Shroff: जब यह खबर सामने आई थी कि बिग बॉस 19 में टाइगर श्रॉफ की बागी 4 का ट्रेलर जारी किया जाएगा तो फैंस खुशी से क्रेजी हो गए थे। हालांकि Trailer को लेकर एक जबरदस्त अनाउंसमेंट Tiger Shroff शेयर करते हुए नजर आए हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर Baaghi 4 के न्यू पोस्टर के साथ देते हुए दिखे। यह निश्चित तौर पर फैंस की एक्साइटमेंट को एक बार फिर से दोगुना कर सकता है। इसके साथ बागी 4 ट्रेलर रिलीज की पूरी जानकारी दी है जो फैंस के लिए काफी खास होने वाला है। आइए जानते हैं किस तरह से लोगों का क्रेज बढ़ाया है।

आखिर कब देख सकते हैं टाइगर श्रॉफ की Baaghi 4 Trailer

Tiger Shroff और संजय दत्त साथ नजर आ रहे है जो Baaghi 4 के इस न्यू पोस्टर में खून से लतपथ दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ हरनाज कौर संधु और सोनम बाजवा भी खून के बीच दिखाई दे रही हैं। कैप्शन में लिखा, “सबसे ज्यादा खूनी प्रेम कहानी शुरू होने वाली है। इस दुनिया में हर आशिक एक विलेन है। बागी 4 ट्रेलर कल सुबह 11 बजे।” जहां पोस्टर पर लिखा गया कि हर आशिक एक विलेन है।

Tiger Shroff के बागी 4 को लेकर क्यों है खुमार

अब Baaghi 4 का ट्रेलर बिग बॉस 19 के घर में दिखाया जाएगा या नहीं यह देखना तो दिलचस्प होने वाला है लेकिन टाइगर श्रॉफ ने जो खुशखबरी फैंस को दी है वह निश्चित तौर पर काफी धमाकेदार है। ऐसे में कल के दिन का जश्न लोगों के बीच देखा जा रहा है। शनिवार को Tiger Shroff के फैंस को Baaghi 4 Trailer देखने को मिलने वाला है और ऐसे में यूजर्स की बेताबी बढ़ गई है। 5 सितंबर को यह ए हर्षा के निर्देशन में बनने वाली है। लोगों के बीच जाहिर तौर पर एक अलग ही खुमार है क्योंकि टीजर में पहले ही हर स्टार का धमाका देखा जा रहा है और टाइगर श्रॉफ बागी के तीनों फ्रेंचाइजी में कमाल दिखा चुके हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories