Toxic Controversy: राया के किरदार में यश बहुत जल्द टॉक्सिक से धमाका करने के लिए आ रहे हैं और ऐसे में जब से अनाउंसमेंट टीजर जारी किया गया है यह विवादों की वजह बन गई है। जहां कुछ लोग इसे बैन करने की मांग कर रहे हैं तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कार वाले सीन में टॉक्सिक में नजर आने वाली हसीना को ढूंढते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस सबके बीच आखिर कहां गई बीट्रिज टॉफेनबैक जिसे लोग जमकर सोशल मीडिया पर सर्च कर रहे हैं। वहीं इस सबके बीच रेडिट यूज़र ने पठान से इसकी तुलना की है। आखिर जानते हैं आखिर टॉक्सिक कंट्रोवर्सी क्या है।
Toxic Controversy के बीच बीट्रिज टॉफेनबैक आई चर्चा में
ब्राजीलियन एक्ट्रेस और मॉडल बीट्रिज टॉफेनबैक को यश की टॉक्सिक के टीजर में देखा गया था जिसे लोग जमकर सर्च कर रहे हैं। खुद गीतु मोहनदास ने इसका खुलासा किया था तो वहीं इस सबके बीच अब ब्राज़ील एक्ट्रेस सोशल मीडिया से गायब हो गई है। वह नजर नहीं आ रही है। टॉक्सिक कंट्रोवर्सी के बीच सबसे दूर जाना फिलहाल विवाद की एक और वजह बन गई है और लोग उन्हें देख नहीं पा रहे हैं।
क्या है टॉक्सिक कंट्रोवर्सी और बैन की मांग
जहां तक बात करें यश की टॉक्सिक कंट्रोवर्सी की तो कर्नाटक स्टेट कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स ने फिल्म के टीज़र पर बैन लगाने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से संपर्क किया है। आरोप लगाया गया है कि टीजर पब्लिक डीसेंसी का उल्लंघन करता है जिसमें हिंसा और सेक्सुअल कंटेंट दिखाए गए हैं जो परिवार के साथ देखने लायक नहीं है। इसके साथ ही स्टेट वुमेन कमिशन के अलावा चाइल्ड राइट्स संस्था ने भी टीजर को लेकर विरोध किया है और इसे हटाने की मांग की है।
यश की टॉक्सिक कंट्रोवर्सी के बीच पठान से तुलना
वहीं टॉक्सिक कंट्रोवर्सी के बीच रेडिट पर एक पोस्ट चर्चा में है जहां इस फिल्म की तुलना शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान से की गई है। कहा गया कि टॉक्सिक को एक भी मौका नहीं मिल रहा है। यह नया ड्रामा अब शुरू हुआ, सारी नकारात्मक पब्लिसिटी टॉक्सिक के फेवर में जाएगी बिल्कुल वैसे ही जैसे पठान के साथ हुआ था। गौरतलब है कि शाहरुख खान की पठान के भी गाने और सीन को लेकर काफी विवादों का सामना करना पड़ा था लेकिन यह फिल्म कमाई के मामले में ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली टॉक्सिक की तकरार बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर 2 से हो सकती है तो वहीं इसके साथ ही फिल्म में कियारा आडवाणी, हुमा कुरेशी, नयनतारा के जैसे कई स्टार्स नज़र आ रहे हैं।






