गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होममनोरंजनTripti Dimri: क्या Son Of Sardaar 2 संग भिड़ंत से नर्वस हुई...

Tripti Dimri: क्या Son Of Sardaar 2 संग भिड़ंत से नर्वस हुई Dhadak 2 एक्ट्रेस, इस तरह किया हाल ए दिल बयां

Date:

Related stories

Tripti Dimri: सिध्दांत चतुर्वेदी के साथ तृप्ति डिमरी Dhadak 2 में नजर आने वाली हैं और फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं फिल्म की तकरार अजय देवगन की कॉमेडी फ्रेंचाइजी सन ऑफ सरदार 2 से होने वाले हैं। इस सब के बीच Tripti Dimri एक्साइटमेंट के साथ-साथ अपनी नर्वसनेस शेयर करती हुई दिखी। उन्होंने अपने दिल की बात एक डायरी के जरिए फैंस को बताती नजर आई। इस लेटर में उन्होंने अपने किरदार विधि के लिए स्पेशल पोस्ट लिखा है जो अब चर्चा में है। धड़क 2 एक्ट्रेस ने आखिर ऐसा क्या कहा। आइए जानते हैं।

Dhadak 2 एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने जाहिर की दिल की बात

Tripti Dimri ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “नर्वस एक्साइटेड इमोशनल। सिर्फ एक दिन धड़क 2 कल सिनेमाघर में।” इसके साथ ही लेटर में उन्होंने लिखा समय लगभग आ गया है शो आपका होने वाला है और मैं कई सारी इमोशंस को एक साथ कैरी कर रही हूं। वह कहती हैं कि विधि एक ऐसा किरदार है जो मेरे दिल में चुपके से बस चुका है और यह कभी छोड़कर नहीं गया। उसकी कहानी जीना उसके प्यार को महसूस करना उसका कन्फ्यूजन उसकी हिम्मत ने मुझ में सब कुछ बदल दिया। अब समय आ गया है कि आप उससे मिले। वह सभी लोग जो इस फिल्म का हिस्सा है उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत और प्यार दिया है। उम्मीद है कि यह फिल्म आपके दिलों को इस तरह ही छूए जैसे मेरा छू लिया है।सिनेमाघर में देखती हूं प्यार विधि।”

Tripti Dimri का कमाल धड़क 2 Song Tu Meri Dhadak में देखना दिलचस्प

वहीं दूसरी तरफ Dhadak 2 का गाना Tu Meri Dhadak है चर्चा में है। यह खास है जब Son Of Sardaar 2 के साथ एक अगस्त को उनकी तकरार सिनेमाघरों में होने वाली है। एनिमल फिल्म से अलग पहचान मिली तृप्ति डिमरी के लिए यह खास है। ऐसे में यह उनके लिए क्या कमाल दिखाती है और करियर में क्या मोड़ लेती है देखना दिलचस्प होने वाला है। सिध्दांत चतुर्वेदी की यह फिल्म साजिया इकबाल के निर्देशन में बनाई गई है इसके प्रोड्यूसर करण जौहर है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories