सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनWar 2 की कमाई के लिए मेकर्स का नया पैंतरा, Janaab E...

War 2 की कमाई के लिए मेकर्स का नया पैंतरा, Janaab E Aali Song की झलक दिखाकर Hrithik Roshan Jr NTR फैंस की बढ़ाई लालच

Date:

Related stories

War 2: वॉर 2 को लेकर फैंस के बीच लगातार क्रेज देखा जा रहा है लेकिन अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म को लेकर लोगों की बेकरारी बढ़ाने में मेकर्स कोई कमी नहीं रहने देना चाहते हैं। यही वजह है कि जनाब ए आली सॉन्ग की टीजर दिखाकर फैंस को ऋतिक रोशन ने गुदगुदी तो कर दी लेकिन पूरे गाने के लिए आपको सिनेमाघर में जाने की जरूरत पड़ने वाली है। अगर आप भी Jr NTR और Hrithik Roshan के War 2 Song जनाब ए आली सॉन्ग को एंजॉय करना चाहते हैं तो अब आपको इस फिल्म की रिलीज के लिए इंतजार करने की जरूरत है।

धाकड़ डांस से War 2 Song में तबाही मचाते दिखे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर

30 सेकंड के जनाब ए आली सॉन्ग को शेयर करते हुए वॉर 2 मेकर्स ने लोगों की बेताबी बढ़ा दी है जो निश्चित तौर पर यूजर्स के दिल को भा गया है। इस वीडियो की झलक दिखाते हुए War 2 एक्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर लिखा, “हर महान युद्ध मैदान में नहीं लड़ा जाता कभी-कभी अखाड़ा ही डांस फ्लोर होता है। जनाब ए अली पूरा गाना सिर्फ सिनेमाघरों में। यहां Hrithik Roshan अपने डांस तो Jr NTR अपने एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे देखकर तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

धाकड़ डांस से War 2 Song में तबाही मचाते दिखे Hrithik Roshan और Jr NTR

30 सेकंड के वॉर 2 सॉन्ग ने सोशल मीडिया पर सनसनी मजा दी है और जूनियर एनटीआर के साथ ऋतिक रोशन का यह डांस का तकरार देखने के लिए लोग इंतजार में हैं। एक यूजर ने कहा फायर स्टेप्स नेक्स्ट ट्रेंडसेटर तो एक ने कहा नाटू नाटू वाइब्स बेस्ट डांसर इंडिया का। एक यूजर ने कहा ऋतिक और Jr NTR साथ में यह निश्चित तौर पर मजेदार फॉर्म होने वाला है। एक यूजर ने कहा, “डांस के भगवान Hrithik Roshan जूनियर एनटीआर के साथ यह फ्रेम पूरी तरह से इलेक्ट्रिक और उनके मूव्स कमाल के हैं बड़े पर्दे पर रिलीज का और इंतजार नहीं कर सकते। स्टेप्स से पूरी दुनिया को हिला देंगे समझे जनाब ए आली।”

जहां तक बात करें कियारा आडवाणी, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की तो War 2 हिंदी, तेलुगू और तमिल में 14 अगस्त को सिनेमाघर में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है जो अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी है

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories