शुक्रवार, जुलाई 26, 2024
होमख़ास खबरेंAam Aadmi Clinic in Punjab: भगवंत मान सरकार ने दिल्ली की तर्ज...

Aam Aadmi Clinic in Punjab: भगवंत मान सरकार ने दिल्ली की तर्ज पर बनाएं 400 आम आदमी क्लीनिक, CM Kejriwal ने तारीफ में कही ये बात

Date:

Related stories

Punjab News: माझा, दोआबा सहित संपूर्ण राज्य के लिए शुरू होंगी विकास परियोजनाएं, जानें क्या है मान सरकार की खास तैयारी?

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, संपूर्ण राज्य के विकास हेतु सदैव प्रयासरत नजर आते हैं। आज फिर एक बार उन्होंने जालंधर की धरती से पंजाब के विकास के लिए विकासी की नई परियोजनाओं को शुरू करने का ऐलान किया है।

Punjab News: खुशखबरी! किसानों को आधुनिक मशीन की खरीदारी पर करोड़ों की सब्सिडी देगी मान सरकार, जानें कब तक होगा आवेदन?

Punjab News: पंजाब में सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में चल रही सरकार लगातार किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए कदम उठाती है। इसी क्रम में मान सरकार ने आधुनिक खेती मशीनरी की खरीदारी करने पर किसानों को कुल 21 करोड़ रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया है।

Punjab News: मान सरकार के इस खास अभियान से नाबालिग भिखारियों का पुनर्वास, जानें कैसे बाल भिक्षावृत्ति पर लग रही लगाम?

Punjab News: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में चल रही आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार लगातार राज्य के विभिन्न वर्गों के हितों को देखते हुए फैसले लेती है।

Aam Aadmi Clinic in Punjab: भगवंत मान की सरकार पंजाब को एक बेहतर राज्य बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हुए नजर आ रही है। इसी कड़ी में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने दिल्ली की तर्ज पर 400 मोहल्ला क्लिनिक खोल दिए हैं। ऐसे में अब दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक के उद्घाटन के लिए आए। उद्घाटन समारोह में दिल्ली के सीएम केजरीवाल कहते हैं कि, लोगों को भरोसा है कि हम झूठ नहीं बोलते इस बात से खुश हूं कि छोटे भाई मैंने अपना काम पूरा किया इससे लाखों लोगों को फायदा होगा।

क्लीनिक में सभी काम होंगे पेपरलेस

इसी के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कहते हैं कि, जो वादा चुनाव के दौरान किया था उसे निभा रहे हैं क्लीनिक में साफ-सफाई का भरपूर इंतजाम किया गया है। क्लीनिक में सभी काम पेपरलेस होंगे और इलाज के साथ ही सभी डाक्यूमेंट्स के रिकॉर्ड रखे जाएंगे। इसी दौरान सीएम मान ने पहले मोहल्ला क्लिनिक का जिक्र करते हुए कहा कि, इससे लाखों लोगों को फायदा भी होगा। स्कूल ऑफ एमिनेंस] पर भी काम शुरू हो गया है। हम सिर्फ काम की बात करते हैं यहां नफरत की कोई जगह नहीं सिर्फ काम होता है।

Also Read: दिल्ली और पंजाब के बाद अब Rajasthan में दिखेगा AAP का दम, सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब को शहीदों की धरती बताते हुए कहा कि, यह एक शुभ धरती है वहीं से शुभ काम होता है। करप्शन के खिलाफ पूरा एक्शन होता है और जिन्होंने भी पंजाब को लूटा है उस सब का हिसाब किया जाएगा। यहां ना तो कोई स्कूल बना और ना ही अस्पताल फिर भी राज्य का कर्ज बेतहाशा बढ़ा। उन्होंने दिल्ली का हवाला देते हुए कहा कि, दिल्ली पर कर्ज नहीं है और वह फ्री की रेवड़ी की बात करते हैं, पैसा काम पर ही लगाते हैं।

10 महीने में बने 500 मोहल्ला क्लीनिक

पंजाब के सीएम ने बताया कि, अभी सरकार को 1 साल भी नहीं हुआ है लेकिन 10 महीने में ही काफी काम हुए हैं। सीएम मान ने कहा कि, क्लिनिक की सुविधा सबको मिलेगी इससे पंजाब सेहतमंद होगा। मोहल्ला क्लीनिक के उद्घाटन के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि, दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक में सब कुछ फ्री है इसका अच्छा रिस्पांस मिला है और इसलिए इसे पंजाब में शुरू किया गया है। पंजाब में भी लोगों की डिमांड थी कि यहां मोहल्ला क्लीनिक खोला जाए और 2022 में 100 क्लीनिक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बनाए गए लेकिन आज 400 बन गए हैं। उन्होंने बोला कि, दिल्ली में 500 क्लीनिक बनने में 5 साल लगे लेकिन यहां 10 महीने में ही बन गए दिल्ली में केंद्र का काफी दखल रहता है।

Also Read: Carrot Paratha: स्वादिष्ट और पौष्टिक गाजर के परांठे के साथ करें सर्दियों की सुबह की शुरुआत, जानिए क्या है खास Recipe

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories