PM Modi: हाल के वर्षों में भारत की विदेश नीति में व्यापक सुधार देखने को मिला है। इसे भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंधों को देखकर समझा जा सकता है। इन दिनों अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की सत्ता में वापसी हो चुकी है। डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ ले चुके हैं। अमेरिका में ट्रंप 2.0 की शुरुआत हो चुकी है। यह तो जगजाहिर है कि डोनाल्ड ट्रंप और PM Modi के बीच निजी रिश्ते भी अच्छे रहे हैं।
ऐसे में दोनों नेताओं को उम्मीद है कि वे इन संबंधों को बेहतर अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक संबंधों में तब्दील करने में सफल होंगे। जिसकी एक झलक अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump के ताजा बयान में देखी जा सकती है। जिसमें उन्होंने कहा कि PM Narendra Modi अगले महीने उनसे मिलने व्हाइट हाउस आ सकते हैं। ये बातें ऐसे समय में आई हैं जब अमेरिका में जन्मजात नागरिकता कानून को लेकर तनाव की स्थिति है।
फरवरी में PM Modi जाएंगे अमेरिका!
हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान को PM Modi के साथ फोन कॉल बातचीत के संदर्भ में बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं ने फोन कॉल पर बातचीत में “निष्पक्ष” व्यापार संबंधों की दिशा में आगे बढ़ने की मांग की है। ऐसे में इसलिए भी पीएम मोदी के America आने की संभावना और बढ़ गई है।
गौरतलब है कि US President डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा से ज्वाइंट बेस एंड्रयूज लौटते समय एयर फोर्स वन पर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान ट्रंप ने कहा, “आज सुबह यानी सोमवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मेरी लंबी बातचीत हुई। वह संभवतः अगले महीने यानी फरवरी में अमेरिकी व्हाइट हाउस आएंगे।”
भारत और अमेरिका के बीच होंगे ये अहम समझौते
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने, ”आगे कहा कि India के साथ हमारे संबंध बहुत अच्छे रहे हैं।” इसी बीच White House की ओर से एक बयान जारी कर पीएम मोदी के अमेरिका आने की संभावनाओं पर मुहर लगा दी गई है। व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया कि, ”Donald Trump और पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने और द्विपक्षीय व्यापारिक विस्तार करने पर चर्चा की है। इसमें इंडो-पैसिफिक, मध्य पूर्व और यूरोप में सुरक्षा समेत कई क्षेत्रीय मुद्दों पर अहम बातचीत शामिल है।”
इसके अलावा व्हाइट हाउस ने कहा, “बातचीत के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत द्वारा अमेरिकी निर्मित सुरक्षा उपकरणों की खरीद बढ़ाने और निष्पक्ष द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय बाजारों व व्यापार संबंधों की दिशा में तेजी से आगे बढ़ने के महत्व पर विशेष ध्यान दिया है।”
ये भी पढ़ें: Barack Obama-Michelle Obama डाइवोर्स की अफवाह के बीच Jennifer Aniston ने तोड़ी चुप्पी, Megyn Kelly के बयान से हड़कंप