Monday, May 19, 2025
Homeख़ास खबरेंSarkari Naukri: उत्तर प्रदेश में सैकड़ों पदों पर भर्ती के लिए आवेदन...

Sarkari Naukri: उत्तर प्रदेश में सैकड़ों पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू; सैलरी 50 से 58 हजार, अभी करें अप्लाई

Date:

Related stories

Sarkari Naukari: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर सामने आई है। सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। जो अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा 2025 में शामिल होना चाहते हैं, वे UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जिसका पता है- uppsc.up.nic.in अभ्यर्थी यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया के जरिए UPPSC प्री भर्ती 2025 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। UPPSC PCS भर्ती अधिसूचना 2025 को लेकर जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी।

UPPSC PCS Recruitment 2025: दो पाली में होगी प्री-परीक्षा

आपको बता दें कि इच्छुक अभ्यर्थी UPPSC सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 के लिए 24 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं आयोग ने बताया है कि यूपीपीएससी पीसीएस प्री-परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। ऐसे में पहली शिफ्ट में सामान्य अध्ययन I की परीक्षा होगी। वहीं, दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन 2 (CSAT) की परीक्षा आयोजित की जाएगी। आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यूपीपीएससी पीसीएस प्रत्येक प्री-परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। परीक्षा और वैकेंसी से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करने की सलाह दी जाती है।

UPPSC PCS Recruitment 2025: इन पदों पर मिलेगी मोटी सैलरी

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 में 200 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी, वरिष्ठ प्रवक्ता, केमिस्ट, सब रजिस्ट्रार, रजिस्ट्रार अभियोजन अधिकारी (परिवहन), प्रबंध अधिकारी समेत अन्य अधिकारी स्तर के सरकारी पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के लिए आवेदक की आयु 01/07/2025 को 21 वर्ष होनी चाहिए। वहीं भर्ती के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है। जहां तक​सैलरी की बात है तो यह अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग है। लेकिन कुल मिलाकर बात की जाए तो UPPSC PCS Recruitment 2025 पदों के लिए सैलरी 50 हजार से 58 हजार तक होगी।

ये भी पढ़ें: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बीच बम धमाके से दहला Pakistan! जुमे की नमाज के दौरान मदरसे में Bomb Attack, मौलाना समेत कई लोगों की मौत

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories