Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंक्या खतरे में है दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था? 50 लाख डॉलर...

क्या खतरे में है दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था? 50 लाख डॉलर में सबको नागरिकता देने को तैयार अमेरिका! जानें डोनाल्ड ट्रम्प की सोची-समझी रणनीति

Date:

Related stories

US Citizenship: अमेरिका से बड़ी खबर सामने आई है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप निवेशकों के लिए 35 साल पुराने वीजा को “Gold Card” वीजा से बदलने की योजना पर काम कर रहे हैं। अगर ऐसा संभव हुआ तो आने वाले समय में कोई भी निवेशक सिर्फ 5 मिलियन डॉलर में अमेरिका की नागरिकता पा सकता है। ट्रंप ने ओवल ऑफिस में दिए बयान में कहा, “वे अमीर और सफल बनेंगे और वे खूब पैसा खर्च करेंगे और बहुत सारे करों का भुगतान करेंगे और खूब लोगों को रोजगार देंगे और हमें लगता है कि यह काफी सफल होने वाला है।” वहीं Donald Trump के इस बयान से पूर्ववर्ती बाइडेन प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं। बड़ा सवाल यह है कि क्या अमेरिका में मंदी की आशंकाएं तेज होने वाली हैं? जिससे वैश्विक अर्थव्यवस्था संकट में आने वाली है?

US Gold Card की शुरुआत कब होगी?

आपको बता दें कि ओवल ऑफिस से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है। इस दौरान उन्होंने वाणिज्य सचिव हॉवर्ड ल्यूटनिक के साथ कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए कहते हैं, “हम एक गोल्ड कार्ड बेचने जा रहे हैं। आपके पास ग्रीन कार्ड है, जबकि यह एक Gold Card है। हम इस कार्ड की कीमत 5 मिलियन डॉलर के आसपास रखेंगे और यह आपको ग्रीन कार्ड की सुविधाओं के साथ-साथ कुछ अन्य लाभ भी प्रदान करेगा।” ट्रंप की मानें तो यह योजना अगले दो हफ्तों में शुरू हो जाएगी।

मालूम हो कि ट्रंप के मुताबिक, अमेरिका गोल्ड कार्ड योजना के तहत पैसे जुटाएगा। इसके बाद इस पैसे की मदद से वो अपने वित्तीय घाटे को कम करने की दिशा में काम करेगा। ट्रंप के मुताबिक, “कोई भी निवेशक तय मानक को पूरा करके अमेरिका में निवेश कर सकता है और हम उस पैसे का इस्तेमाल अमेरिका के वित्तीय घाटे को कम करने में करेंगे।” हालांकि, खबर लिखे जाने तक यह साफ नहीं है कि US Citizenship योजना को किस तरह से लागू किया जाएगा। अब सवाल यह है कि क्या अमेरिका पर आर्थिक मंदी के बादल मंडरा रहे हैं? या फिर, ट्रंप दुनिया से कोई बड़ी बात छिपा रहे हैं? क्या अमेरिका की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है?

अमेरिका पर आर्थिक मंदी का खतरा?

ट्रंप के बयान को देखकर ऐसा लग रहा है कि अमेरिका निश्चित रूप से बुरे आर्थिक संकट के बादलों से घिरा हुआ है। या फिर वह इससे घिरने की आशंका से बचने के लिए हर दिन नए प्रयास कर रहा है। वहीं, विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिका में आर्थिक स्थिति एक बार फिर चुनौतीपूर्ण होने की संभावना है। दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था US पर आर्थिक मंदी का खतरा हाल के दिनों में बढ़ता जा रहा है।

ये भी पढ़ें: क्यों कांग्रेस Donald Trump की इंडिया को दी गई 21 मिलियन USAID पर हो रहा BJP पर हावी? नया खुलासा जानकर चौक जाएंगे आप

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories