शुक्रवार, मई 17, 2024
होमलाइफ़स्टाइलBest Hill Station: हिमालय की गोद में स्थित इस अनोखी और अनसुनी...

Best Hill Station: हिमालय की गोद में स्थित इस अनोखी और अनसुनी जगह का ट्रिप करें प्लान, मन मोह लेंगे यहां के खूबसूरत नजारे

Date:

Related stories

Best Hill Station: अक्सर हम पहाड़ों पर घूमने के लिए शिमला, मनाली, लद्दाख जैसी जगहों पर जाते हैं लेकिन हिमालय की गोद में एक ऐसी जगह स्थित है जिसे देखकर आपको अन्य जगहों पर जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। हिमालय की गोद में स्थित इस अनोखी और अद्भुत जगह के नजारे आपका मन मोह लेंगे। इसी कड़ी में आज हम आपको उत्तराखंड के एक ऐसे जगह के बारे में बता रहे हैं जिसे देखकर आप अन्य जगह जाना भूल जाएंगे। इस आर्टिकल में हम उत्तराखंड में स्थित बेरीनाग के बारे में बताने जा रहे हैं । इस जगह को टाउन ऑफ स्नैक्स टेंपल के रूप में भी जाना जाता है।

प्रकृति के नजारों का लें आनंद

बेरीनाग उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित है। ऐसा माना जाता है कि, बेरीनाग का संबंध नाग देवता से है। यहां कई सारे नाग मंदिर भी मौजूद है। जिसे स्थानीय लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। यदि आप बेरीनाग घूमने के लिए आते हैं तो फेमस टूरिस्ट प्लेस चौकोरी भी घूमने जा सकते हैं। जहां आप सुकून से पंचचूली, राज्राम्सा, त्रिशूल और नंदा देवी की पहाड़ियों का दीदार कर सकते। बेरीनाग से सिर्फ 5 किलोमीटर दूर त्रिपुरा का चर्चित मंदिर भी स्थित है आप यहां जाकर आराम से प्रकृति के नजारों का आनंद ले सकते हैं।

Also Read: Soyabean Idli Recipe: सिर्फ 10 मिनिट में आसानी से बनाएं ये स्वादिष्ट और हेल्दी ब्रेकफास्ट, फटाफट नोट करें रेसिपी

उत्तराखंड का एक छोटा सा हिल स्टेशन

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित बेरीनाग में रहने वाले लोग ज्यादातर मामलों में पुराने तरीके से ही जीवन जीना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर आप यहां जाकर गांव के जीवन का आनंद उठाना चाहते हैं तो आप आसानी से ऐसा कर सकते हैं। यहां के लोग जमीनी स्तर से जुड़े हुए हैं। पहाड़ की वादियों से घिरा ‌ बेरीनाग उत्तराखंड का एक छोटा सा हिल स्टेशन है। यहां के खूबसूरत नज़ारे जरूर आपका मन मोह लेंगे। आप जरूर उत्तराखंड जाते वक़्त बेरीनाग की खूसूरत वादियों का दीदार कर के आए।

Also Read: Computer Syndrome: घंटों स्क्रीन टाइम से पड़ता है आंखों पर गहरा असर, लैपटॉप पर काम करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories