Pressure Cooker Food Good Or Bad: अगर कुकर में खाना आप बनाते हैं तो आपको यह जानकारी होनी बेहद जरूरी है कि क्या इसमें बना हुआ खाना आपका स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। आपको इसके नुकसान झेलना पड़ सकते हैं। एक्सपर्ट से जानें क्या कुकर में बना खाना आप खा सकते हैं लेकिन कुकर में बने हुए खाने खाकर पाचन तंत्र को प्रभावित कर सकता है। इसके पीछे की वजह क्या है। आयुर्वेदिक विशेषज्ञ की माने तो कुकर में बना हुआ खाना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।
Pressure Cooker Food Good Or Bad में खाना ना बनाने की क्या है वजह
प्रेशर कुकर फूड गुड ओर बेड को लेकर बात करें तो क्या कुकर में बना हुआ खाना आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। आइए जानते हैं इस बारे में क्या कहते हैं एक्सपर्ट। क्या आपको कुकर में बनाए गए खाने का सेवन करना चाहिए या आपको इसके लिए सावधानी बरतनी चाहिए। प्रेशर कुकर में बने हुए खाने को लेकर आयुर्वेद के महान विद्वान जो 125 साल तक जिंदा रहे थे और अपनी मर्जी से अपना शरीर त्यागा था। उनका कहना था कि जिस खाने को पकाते समय उसमें हवा का और सूर्य की ऊर्जा का प्रवेश न हो और आज के समय में हम उसे खा रहे हैं क्योंकि घर में जो प्रेशर कुकर में खाना बनता है उसमें ना तो हवा अंदर जाते हो ना ही सूर्य की ऊर्जा।
क्यों Pressure Cooker Food Good Or Bad में बना खाना है नुकसानदायक
प्रेशर कुकर फूड गुड ओर बेड को लेकर बात करें तो इस बात को साबित करने के लिए CDRI यानी कि सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट के दो वैज्ञानिकों ने यह रिसर्च भी किया है कि 99% कुकर अल्युमिनियम से बने होते हैं और खाना पकाने के लिए यह खाना पकाने या रखने के लिए अल्युमिनियम सबसे खराब मेटल होता है। इतना ही नहीं लंबे समय तक कुकर में बना खाना खाने से लोगों में डायबिटीज, अस्थमा टीवी जैसी 48 बीमारियां पाई गई है।
वहीं अगर आप इन बीमारियों से बचना चाहते हैं तो खाना बनाने से परहेज करें क्योंकि यह जानलेवा हो सकता है।