Right Time to Drink Water: पानी को जीवनदायिनी कहा जाता है। अनाज से ज्यादा इंसान की जरूरत पानी है लेकिन क्या आपको पता है कि पानी पीने का समय आपके स्वास्थ्य पर असर करता है।आपने यह तो सुना होगा कि खाना खाने के तुरंत बाद कभी भी पानी का सेवन नहीं करनी चाहिए। क्या आप जानते हैं कि आखिर कब पानी पीना आपके लिए फायदेमंद होता है। सर्टिफाइड डाइटिशियन और न्यूट्रीशनिस्ट कहने वाली Kiran Kukreja इस वीडियो को शेयर कर इस बारे में लोगों को जानकारी दी है। यह आपके लिए भी फायदेमंद हो सकता है। ऐसे में अगर पानी पीने को लेकर आप भी कोई गलती कर रहे हैं तो जान ले कौन है वो तीन समय जब पानी पीना हेल्दी स्किन से लेकर वेट मैनेज करने तक में कारगर है।
हाइड्रेटेड रहने के लिए सुबह है Right Time to Drink Water
डाइटिशियन के मुताबिक पानी पीने के लिए सबसे अच्छा समय सो कर उठने के बाद का है। उठने पर पानी पीने से रात की नींद के बाद आपके शरीर को फिर से हाइड्रेट करने में मदद मिलती है क्योंकि रात भर जब आप सोए होते हैं तो आप में लिक्विड कमी आ जाती है। ऐसे में सुबह पानी पीने से इसका फायदा मिलता है। ऐसे में आप सुबह उठकर पानी पीने की आदत डालें क्योंकि यह आपको हाइड्रेटेड रखने के लिए फायदेमंद है।
नहाने से पहले भी है Right Time to Drink Water
अगर आप भी नहाने जा रहे हैं तो उससे पहले पानी पी ले क्योंकि डाइटिशियन का मानना है कि शरीर के तापमान को नियंत्रित करने के लिए यह समय पानी पीने के लिए परफेक्ट है। गर्म पानी के कारण चक्कर आना या बेहोशी की समस्या अगर आपको है तो आप पानी का सेवन कर सकते हैं। यह आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मददगार है।
वजन कम करने के लिए Right Time to Drink Water
डाइटिशियन के मुताबिक पानी पीने का एक और बेस्ट समय खाना खाने से 30 मिनट पहले का है। ऐसे में आपको भूख कम लगेगी और आपका वजन कंट्रोल रहेगा। खाना खाने से 30 मिनट पहले पानी पी लेते हैं तो आपकी डाइट भी कम रहेगी और यह वजन कम करने में कारगर है।
Right Time to Drink Water के लिए इस समय रहे सतर्क
वही डाइटिशियन अंत में बताती है कि कभी भी खाना खाने के दौरान पानी का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि आपके एंजाइम्स के लिए फायदेमंद नहीं है। यह एंजाइम्स को डाइल्यूट कर देता है। ऐसे में अगर आप भी खाने के साथ पानी का सेवन करते हैं तो अपनी इस आदत को बदल ले।