Tuesday, May 20, 2025
Homeलाइफ़स्टाइलSkin Tightening Remedy: फिटकरी के इस नुस्खे से बुढ़ापे में भी दिखेंगे...

Skin Tightening Remedy: फिटकरी के इस नुस्खे से बुढ़ापे में भी दिखेंगे जवान! ग्लोइंग स्किन के लिए एक्सपर्ट ने बताया नाइट ब्यूटी टिप्स

Date:

Related stories

Skin Tightening Remedy: यह सच है कि टाइट स्किन हमेशा ही ग्लोइंग लगती है लेकिन बढ़ती उम्र के साथ ही Skin Loose पड़ जाती है और बेजान दिखने लगती है। ऐसे में हम कई घरेलू नुस्खे आजमाते हैं ताकि हमारी खूबसूरती लंबे समय तक बरकरार रहें। अगर आप भी कुछ ऐसा ही ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए फिटकरी का एक नुस्खा लेकर हम आए हैं। दरअसल इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो में एक्सपर्ट ने इस बात की पूरी जानकारी दी है कि कैसे आप Fitkari का इस्तेमाल स्किन टाइटनिंग रेमेडी के तौर पर कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसे इस्तेमाल करने से पहले कौन सी सावधानी बरतें और कैसे Skin Tightening Remedy का इस्तेमाल घर पर आसानी से करें जो आपके लिए फायदेमंद है।

स्किन टाइटनिंग रेमेडी में Fitkari से बनाए ये पेस्ट

एक्सपर्ट ने ansari_healthtips इंस्टाग्राम से शेयर वीडियो में बताया कि आप एक छोटा सा फिटकरी का टुकड़ा ले ले और इसे अच्छी तरह से क्रश कर इसका पाउडर बना ले। अब इस पाउडर कोआप लंबे समय तक डब्बे में सहेज कर रख सकते हैं। जब इसका इस्तेमाल करने की बात करें तो इस फिटकरी के पाउडर को आधा चम्मच ले और इसमें एक चम्मच नारियल का तेल मिला ले। अब इसमें एक विटामिन ई का कैप्सूल डालकर इसे अच्छी तरह मिक्स कर ले। आपका पेस्ट बनाकर तैयार है।

रात को सोने से पहले करें ये Beauty Tips फॉलो

Skin Tightening Remedy में Fitkari का इस्तेमाल आप रात को सोने से पहले करें इसके लिए आप अपने चेहरे को धो लें। अब चेहरे पर फिटकरी को लगाकर 5 मिनट तक छोड़ दे। मिनट के बाद आप चेहरे को पानी से धो लें। इस स्किन टाइटनिंग रेमेडी का असर आपको खुद देखने को मिल सकता है।

इतने दिन करें Skin Tightening Remedy का इस्तेमाल

एक्सपर्ट ने स्किन टाइटनिंग रेमेडी को लेकर यह भी बताया कि एक हफ्ते तक अगर आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो इसका असर आपको देखने को मिलेगा। ना सिर्फ आपका स्किन टाइट हो जाएगा बल्कि चेहरा ग्लो भी करेगा।

स्किन टाइटनिंग रेमेडी का करें इस तरह टेस्ट और बरतें सावधानी

इसके साथ ही Skin Tightening Remedy सावधानी के तौर पर एक्सपर्ट ने यह भी बताया है कि अगर आपको यह जानना है कि फिटकरी आपके चेहरे पर सूट कर रहा है या नहीं? इसके लिए आप शरीर पर कही पैच टेस्ट कर लें। अगर इससे आपको कोई परेशानी जलन या दर्द नहीं होता है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। अत्यधिक उपयोग से त्वचा में रूखापन, जलन या खुजली हो सकती है। यदि चेहरे पर कोई घाव, कट या बहुत संवेदनशील त्वचा है, तो फिटकरी लगाने से बचें। फिटकरी का संपर्क आँखों या होंठों से न होने दें, इससे जलन हो सकती है। यदि आपकी त्वचा संवेदनशील है या कोई एलर्जी की समस्या है, तो पहले डॉक्टर से परामर्श लें।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories