Weight Loss: 56 किलो तक वेट लॉस किया जा सकता है। यह सुनने में निश्चित तौर पर आपको आश्चर्यजनक लग सकता है लेकिन खुद 58 किलो तक वजन कम करने वाले शख्स ने खुलासा किया जो आपको हैरान कर सकता है। आइए जानते हैं 179 किलो से 100 किलो तक का सफर तय करने वाल मॉडल और एस ऑफ स्पेस 2 में नजर आने वाले शख्स ने बताया किन 5 चीजों को ध्यान रखने की जरूरत है। shezaadakakkar इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए मॉडल ने बताया वेट लॉस के लिए आपको क्या जरूरी है। 58 किलो वेट लॉस करना वाकई काफी आश्चर्यजनक है।
कैलोरी डेफिसिट का Weight Loss में है काफी मायने
वेट लॉस करने वाले मॉडल ने बताया कि आप अपनी कैलोरी को ट्रैक करना शुरू करें जितना कि आप खाते हैं। अच्छा खाएं कैलोरी काउंट करने से आपको वेट लॉस में आसानी हो सकती है।
हाई प्रोटीन है वजन कम करने में जरूरी
वेट लॉस के लिए कम कार्ब्स, हाई फाइबर और प्रोटीन रिच खाना जरूरी है। बाहर का कोई जंक फूड नहीं खाए। वजन कम करने वाले मॉडल ने बताया कि अपनी डाइट में प्रोटीन को ज्यादा से ज्यादा शामिल करें क्योंकि यह आपको ज्यादा देर तक पेट भरा हुआ रखेगा और आपको भूख नहीं लगेगी।
डेली मूवमेंट और वर्कआउट है जरूरी
कम से कम 5 दिन वर्कआउट आपके लिए जरूरी है। वेट और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, ब्रिस्क वॉक और रनिंग आप कर सकते हैं क्योंकि इससे आपको वेट लॉस में फायदा होगा।
स्ट्रेस मैनेज और प्रॉपर नींद का मिलेगा फ़ायदा
7-8 घंटे की नींद वेट लॉस के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि अगर आप नींद नहीं लेते हैं तो आपका स्ट्रेस हार्मोन एक्टिव रहता है और आपका वेट लॉस नहीं हो पाता है
हाइड्रेटेड रहना भी वेट लॉस के लिए जरूरी
वजन कम करने वाले मॉडल ने यह भी कहा कि आप हर दिन कम से कम तीन से चार लीटर पानी का सेवन करें क्योंकि यह आपके वजन को कंट्रोल कर सकता है।
Disclaimer: यह लेख और इसमें दी गई चिकित्सीय परामर्श केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से किसी योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इस लेख में बताए गए तरीकों और दावों को केवल सुझाव माना जाना चाहिए; डीएनपी इंडिया हिंदी न तो इनकी पुष्टि करता है और न ही खंडन करता है। ऐसे किसी भी सुझाव/उपचार/दवा/आहार का पालन करने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह लें।






