Whey Protein Test: आजकल यंग जनरेशन में प्रोटीन के सेवन का क्रेज काफी देखा जाता है। ऐसे में द खली के प्रोडक्ट का इस्तेमाल भी लोग आंख मूंदकर करते हैं लेकिन प्रोटीन सप्लीमेंट में मिलावट का बड़ा खुलासा किया गया है। ट्रस्टीफाई यूट्यूब चैनल पर प्रोडक्ट के ब्लाइंड टेस्ट का दावा करने वाले अकाउंट से इस वीडियो को जारी किया गया जहां बताया गया कि द खली के व्हे प्रोटीन टेस्ट करवाने बड़ा झोल निकला है। ऐसे में इस प्रोडक्ट को फेक करार दिया गया। यह व्हे प्रोटीन टेस्ट मसल क्लब आइसोलेट 100% प्रोटीन की टेस्टिंग हुई और इसमें क्या गड़बड़ी निकली आइए जानते हैं।
Whey Protein Test में स्वीटनर को लेकर झोल
Credit- Trustified
यूट्यूब चैनल से शेयर किए गए वीडियो के साथ बताया गया कि वे मसल क्लब आइसोलेट 100% प्रोटीन में इंग्रेडिएंट्स में लिखा गया है कि इसमें नेचुरल सूगर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक इसमें आर्टिफिशियल शुगर का इस्तेमाल किया गया है। वीडियो में खुलासा किया गया सामग्री के तौर पर नेचुरल स्वीटनर आईएनएस 955 लिखा गया है जो नेचुरल स्वीट में नहीं है आर्टिफिशियल स्वीटनर है।
प्रोटीन टेस्ट में प्रोटीन को लेकर धूल झोंक रही कंपनी का पर्दाफाश
व्हे प्रोटीन टेस्ट में एक्यूरेसी के रिजल्ट को बताते हुए कहा गया है कि कंपनी यहां पर प्रोटीन 81.8% का दावा करती है लेकिन लेब टेस्ट के रिपोर्ट के मुताबिक 41.75 प्रतिशत ड्राई बेसिस पर है। वहीं व्हे प्रोटीन टेस्ट से हटके सर्विंग 27 ग्राम का दावा किया गया था लेकिन यह 13.8 ग्राम पाया गया। कंपनी जितना प्रोटीन दावा करती है उसका आधा पाया गया है। इसके साथ ही वे प्रोटीन टेस्ट में कंपनी 0.97 ग्राम कार्ब्स का दावा करती है लेकिन इसमें 14.9 ग्राम पाया गया जो काफी ज्यादा है। इसके साथ ही फैट में 0.5 ग्राम का दावा किया जाता है लेकिन यह व्हे प्रोटीन टेस्ट में 1.1 ग्राम पाया गया।
खली का यह व्हे प्रोटीन टेस्ट में पास नहीं हुआ इसके साथ ही इसे फेल कैटेगरी में बताया गया। हालांकि यह ट्रस्टीफाई द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट में दावा किया गया है जिसका दावा हम नहीं करते हैं।






