Wednesday, January 15, 2025
Homeलाइफ़स्टाइलWinter Shawl For Women: सर्दियों में इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक, हर...

Winter Shawl For Women: सर्दियों में इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक, हर ड्रेस पर खूब जचते हैं ये 7 शॉल लुक, आज ही करें स्टाइल

Date:

Related stories

Desi Jugaad: ना बिजली ना Rum, देखिए गांव के लोग कैसे रखते हैं खुद को सर्दी में गर्म

Desi Jugaad: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी...

Shawl Look For Women: ठंड में महिलाओं और लड़कियों के सामने सबसे बड़ी समस्या ये आती है कि, उन्हें सर्दी से भी बचना है और स्टाइलिश भी दिखना है. अगर आप भी Winter Season में अपने लुक को और भी ज्यादा अट्रेक्टिव बनाना चाहती हैं तो इन 7 तरह के शॉल के तरीकों को अपना सकती हैं. ये Shawl Look भारतीय ड्रेस से लेकर वेस्टर्न लुक तक पर खूब जमते हैं. इसलिए कहीं घूमने जा रही हैं या फिर ऑफिस जा रही हैं तो इन शॉल स्टाइल को आपको जरुर ट्राई करना चाहिए. ये आपके लाइफस्टाइल को पहले से बेस्ट बना देंगे.

1-Shawl Look For Women: जींस पर ऐसे करें शॉल को कैरी

अगर आप जींस पहनकर कहीं बाहर जा रही हैं और अपने लुक को अक्ट्रेक्टिव बनाना चाहती हैं तो शॉल को इस तरह से पहन सकती हैं.

Picture Credit Google

जींस पर ये क्रोस करके डाला गया शॉल आपको ना सिर्फ एलिगेंट बनाएगा बल्कि मॉर्डन लुक भी देगा. आगे और पीछे दोनों ही तरफ से आप खुद को खूबसूरत दिखा सकती हैं. ये सिंपल लुक हर आयु वर्ग की लड़कियों और महिलाओँ के लिए हैं. इससे आप सर्दी से भी बच सकती हैं और खुद को पहले ज्यादा फैशनेबल भी दिखा सकती हैं.

2-साड़ी में दिखना है अट्रेक्टिव तो इस तरह ओढ़े शॉल

सर्दियों के मौसम में सबसे बड़ी समस्या ये आती है कि, साड़ी के साथ किस तरह से शॉल को ओढ़ा जाए और सुंदर भी दिखा जाए.

Winter Season में अगर आप भी किसी शादी या फिर पार्टी का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो अपने लुक पर चार चांद लगाने के लिए कंधों पर शॉल को इस तरह से डालकर खुद को एक परफेक्ट लुक दे सकती हैं. ये शॉल स्टाइल किसी भी तरह की साड़ी के साथ कैरी किया जा सकता है. इस तरह आप अपनी साड़ी को भी संभाल सकते हैं और ठंड से भी बच सकते हैं.

3-सूट में ऐसे पहनी शॉल तो टिक जाएंगी लोगों की नजरें

हिजाब हो या फिर सूट हो इस तरह से शॉल अगर पहनेंगी तो यकीन मानिए दूर से ही लोगों की आंखें आप पर टिक जाएंगी.

Picture Credit Google

शॉल को फोल्ड करके गले से घुमाते हुए आप इस तरह से इसे पहन सकती हैं. इससे आपकी सादगी भी बनी रहेगी और खूबसूरती भी बढ़ जाएगी. इन दोनों लुक को आप कैरी कर सकती हैं. आप हैवी से हैवी शॉल को आराम से पहन सकती हैं. शादी, कॉलेज, ऑफिस और पार्टी के लिए ये परफेक्ट लुक है.

4-Western Look के लिए एकदम परफेक्ट है ये शॉल स्टाइल

ठंड में लोग अकसर वेस्टर्न लुक को कैरी करते हैं. अगर आप भी मॉर्डन कपड़े पहनती हैं तो ये शॉल लुक आपको जरुर पता होना चाहिए.

Picture Credit Google

आप गले में घुमाकर इस तरह से भी शॉल पहन सकती हैं और इसमें कोई खूबसूरत सी पिन लगा सकती हैं. इस तरह ये शॉप आपकी पूरी बॉडी को भी कवर करेगी और आपकी खूबसूरती को भी बढ़ाएगी. ये लगभग हर तरह से वेस्टर्न लुक के लिए परफेक्ट है.

5-शॉल को सिंपल तरह से ओढ़े

अगर आपका प्लान कहीं बाहर जाने का है तो सिंपल तरह से शॉल को ओढ़ सकते हैं और खुद को ठंड से बचा सकते हैं.

Picture Credit Google

इस शॉल को आप साड़ी और जींस या फिर किसी अन्य ड्रेस पर पहन सकती हैं. इस तस्वीर की तरह आप भी काफी मॉर्डन और अट्रेक्टिव लगेंगी. इस तरह आप किसी भी तरह की शॉल को पहन सकती हैं. ये आपको काफी मॉर्डन बना देगा.

6-सर्दियों में शॉल ओढ़ने का खास तरीका

तस्वीर में जिस तरह से इस लड़की ने शॉल को ओढ़ा हुआ है आप भी इस तरह से पहन सकते हैं.

Picture Credit Google

अगर आप ऐसे शॉल पहनेंगी तो आपकी खूबसूरती तो बढ़ ही जाएगी और ठंड भी खत्म हो जाएगी. इस तरह से शॉल कैरी करने से आपकी पूरी बॉडी कवर हो जाएगी. इस लुक को आप ऑफिस से लेकर किसी फंक्शन तक में पहन सकते हैं.

7-मॉर्डन बना देगा ये Shawl Look

अगर आप इस तरह से शॉल को पहनेंगी तो आपकी खूबसूरती पर पहले से ज्यादा चार चांद लग जाएंगे. सूट पर आप इस तरह शॉल को पहन सकती हैं.

Picture Credit Google

ये सिंपल के साथ मॉर्डन वाइब्स देगी. इसके साथ ही आगे और पीछे से आपको कवर भी करेगी. ठंड में इस तरह से शॉल पहनकर आप काफी सुंदर दिख सकती हैं. इस आप अपने हिसाब से किसी भी ड्रेस के लिए चुन सकती हैं.

इन सभी तरीकों को आप आजमा सकती हैं. ये Shawl Look For Women काफी बेस्ट हैं.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories