शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025
होमख़ास खबरेंNitish Kumar के नकाब खींचने के बाद क्या नुसरत परवीन ज्वाइन करेंगी...

Nitish Kumar के नकाब खींचने के बाद क्या नुसरत परवीन ज्वाइन करेंगी नौकरी? हो-हल्ला के बीच प्रिंसिपल का बड़ा खुलासा

Date:

Related stories

Nitish Kumar: पटना से निकली आवाज राजधानी दिल्ली तक पहुंच गई और देखते ही देखते कश्मीर से भी विरोध के स्वर सामने आने लगे। पूरा मामला सीएम नीतीश कुमार के एक कार्यक्रम से जुड़ा था जिसमें उन्होंने कथित रूप से नुसरत परवीन नामक मुस्लिम महिला का हिजाब खींच दिया था। कयासों की मानें तो हिजाब प्रकरण के बाद नुसरत परवीन आहत हो गईं और बिहार सरकार की नौकरी छोड़ने तक का फैसला ले लिया। सवाल उठे कि क्या नुसरत परवीन अपना फैसला बदलेंगी? वो बिहार सरकार की नौकरी छोड़ आगे क्या करेंगी? हालांकि, इन तमाम सवालों के बीच अब इस मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीतीश कुमार के हिजाब खींचने के बाद भी नुसरत नाराज नही हैं। पटना में स्थित तिब्बी कॉलेज के प्रिंसिपल महफूज रहमान का दावा है कि नुसरत परवीन नौकरी ज्वाइन करेंगी।

नुसरत परवीन के नौकरी ज्वाइन करने पर प्रिंसिपल का बड़ा खुलासा

पटना के तिब्बी कॉलेज के प्रिंसिपल महफूज रहमान ने नुसरत परवीन के नौकरी ज्वाइन करने को लेकर बड़ा खुलासा किया है। कॉलेज प्रिंसिपल का दावा है कि नुसरत नाराज नही हैं। महफूज रहमान ने हिजाब विवाद पर लगभग विराम लगाते हुए कहा कि “लड़की अभी पटना में है। नौकरी ज्वाइन करेगी, विवाद खत्म हो गया है। वो सभी लोग खुश हैं। कल पटना सदर अस्पताल ज्वाइन करेंगी। जिसके साथ हुआ है वह खुश है लेकिन दुनिया फालतू में पागल हो रही है।” कॉलेज प्रिंसिपल ने ये भी दावा है कि नीतीश कुमार के नकाब खींचने से नुसरत न डरी हुई हैं, न ही उनका परिवार नाराज है। ऐसे में ये लगभग स्पष्ट माना जा रहा है कि नुसरत परवीन नौकरी ज्वाइन करेंगी।

सीएम Nitish Kumar के नकाब खींचने से मचा हो-हल्ला!

कश्मीर से लेकर दिल्ली, पटना तक बिहार सीएम की खूब आलोचना हुई है। विपक्ष के तमाम नेताओं ने मुखरता के साथ नीतीश कुमार द्वारा मुस्लिम महिला डॉक्टर का नकाब खींचे जाने पर विरोध किया। सीएम उमर अब्दुल्ला, पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, इल्तिजा मुफ्ती, इकरा हसन, सुप्रिया श्रीनेत, अलका लांबा, मनोज झा, अखिलेश यादव, असदुद्दीन ओवैसी समेत तमाम विपक्षी नेताओं ने नीतीश कुमार की खूब आलोचना की। मामला दिल्ली संसद भवन तक पहुंच गया और कई गणमान्य सांसदों ने लोकतंत्र के मंदिर से बिहार सीएम को खरी-खोटी सुनाई। हालांकि, अब धीरे-धीरे हिजाब विवाद थमता नजर आ रहा है और तमाम कयासों के बीच खबर है कि नुसरत परवीन नौकरी ज्वाइन करेंगी।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories