Monday, February 10, 2025
Homeदेश & राज्यदिल्लीViral Video: BJP को 400 पार कराने वाले प्रदीप गुप्ता की निकली...

Viral Video: BJP को 400 पार कराने वाले प्रदीप गुप्ता की निकली हवा, एग्जिट पोल फेल हुए तो लाइव TV पर फूट-फूटकर रोए

Date:

Related stories

Samay Raina के India Got Latent Show पर यूट्यूबर Ranveer Allahbadia के सेक्स पर विवादित सवाल से मचा बवाल; यूजर्स ने जमकर किया ट्रोल;...

Ranveer Allahbadia: मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहबादिया, जिन्हें...

Viral Video: लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती जारी है। इसी बीच लगभग सभी न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल गलत साबित होते दिख रहे है। मालूम हो कि इंडिया गठबंधन अनुमान से बेहतर प्ररदर्शन करती हुए नजर आ रही है। अगर एग्जिट पोल के आंकड़ों की बात करें तो लगभग सभी एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनती नजर आ रही थी। गौरतलब है कि एनडीए बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है लेकिन एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए के नतीजे नहीं दिख रहे है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जहां एक्सिस माय इंडिया के सीईओ प्रदीप गुप्ता फूट-फूट कर रोते हुए दिख रहे है।

फूट-फूट के रोते दिखे प्रदीप गुप्ता

बता दें कि प्रदीप गुप्ता आजतक एक्सिस माय इंडिया के सीईओ है। आजतक एक्सिस माय इंडिया ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए को 361 से 401 सीटें मिलने का अनुमान जताया था। वहीं इंडिया गठबंधन को 131 से 166 सीटें मिलने का अनुमान जताया था। हालांकि यह बिल्कुल उलट साबित होता दिख रहा है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीजेपी अभी 291 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं इंडिया गठबंधन 234 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां बातचीत के दौरान प्रदीप गुप्ता एग्जिट पोल के सही नतीजे ना आने पर प्रदीप गुप्ता का दर्द दिख रहा था। वह लाइव TV पर फूट-फूटकर रोने लगे।

सभी न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल हुए फेल

मालूम हो कि सातवें चरण का मतदान खत्म होने के बाद सभी न्यूज चैनलों ने 1 जून एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए थे। जिसमे लगभग सभी चैनलों ने बीजेपी के बहुमत से काफी अधिक सीटे दी थी। हालांकि अगर हम रूझानों की बात करें तो रूझान बिल्कुल उलट नजर आ रहे है। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीजेपी अभी 293 सीटों पर आगे चल रही है। वही इंडिया गठबंधन 232 सीटों पर आगे चल रही है।

Latest stories