रविवार, सितम्बर 15, 2024
होमस्पोर्ट्सAsia Cup 2023: IND Vs PAK मैच में टीम इंडिया के लिए...

Asia Cup 2023: IND Vs PAK मैच में टीम इंडिया के लिए बारिश बन सकती है ‘विलेन’, इस तरह पाक को मिलेगा फायदा, ऐसे समझें पूरा समीकरण

Date:

Related stories

Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के एम प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले मैच पर बारिश का गहरा साया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो कोलंबो में होने वाले इस मैच में बारिश दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में खेल बिगाड़ सकती है। आपको बता दें कि मौसम विभाग की तरफ से आयी सूचना के मुताबिक़ कोलोंबो में बारिश होने के 80 प्रतिशत चांस हैं।

बारिश कर सकती है खेल खराब

भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में होने वाले एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में बारिश दिन का खेल बिगाड़ सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोलोंबो में आज का मौसम काफी क्लॉउडी होने वाला है। हालांकि कल श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में बारिश ने मैच में खलल नहीं डाला लेकिन आज होने वाले मैच में बारिश के कारण खेल में बाधा उत्प्न्न हो सकती है। आपको बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार , आज होने वाले मैच में बारिश होने की 80% संभावना जताई जा रही है। इससे पहले कैंडी के पाल्लेकेले स्टडियम में खेला गया भारत-पाकिस्तान मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

बारिश होने पर भारतीय टीम को नुकसान

आपको बता दें कि कोलोंबो में आज होने वाले मैच में अगर बारिश होती है तो इसका खामियाजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ सकता है। सुपर 4 में अब तक हुए मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष दो स्थानों पर कब्जा किया हुआ है।ऐसे में अगर आज बारिश होती है तो निश्चित रूप से भारतीय टीम को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। अगर आज का मैच बारिश के कारण रद्द हो जाएगा तो भारतीय टीम पाकिस्तान और श्रीलंका से अंक तालिका में नीचे आ जाएगी। सुपर 4 मुकाबले में जो भी टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 में रहेगी उसे फाइनल खेलने का मौक़ा मिलेगा। ऐसे में अगर आज बारिश होती है तो भारतीय टीम के लिए फाइनल की राह मुश्किल हो सकती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Ashish Raj
Ashish Rajhttp://www.dnpindiahindi.in
आशीष बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से M.A में पत्रकारिता की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल आशीष DNP India में बतौर स्पोर्ट्स राइटर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories