CSK vs RCB 2025: IPL 2025 का आगाज अभी तक शानदार रहा है। आईपीएल 2025 में 7 मैच पूरे होने के बाद अब क्रिकेट फैन्स को सबसे बड़े मैच का इंतजार है। जी हां, हम बात कर रहे हैं सीएसके बनाम आरसीबी 2025 मैच की। आईपीएल के 8वें मैच में सीएसके बनाम आरसीबी मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है। चेन्नई सुपर किंग्स यानी येलो आर्मी के फैन्स थाला यानी धोनी को सपोर्ट करेंगे। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सपोटर्स Virat Kohli की बैटिंग का इंतजार करेंगे। आज का मैच एम ए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक के मैदान पर खेला जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि विराट कोहली को चेपॉक फतह करने के लिए कुछ खास करना होगा।
CSK vs RCB 2025: आरसीबी के परेशानी खड़ी करेगी सीएसके की तिकड़ी
क्रिकेट प्रेमियों को IPL 2025 के सबसे बड़े महामुकाबले में सीएसके बनाम आरसीबी 2025 की जंग का इंतजार है। आईपीएल 2025 में सीएसके काफी मजबूत टीम मानी जा रही है। ऐसे में सीएसके को हराने के लिए आरसीबी की टीम को तिकड़ी से निपटना होगा। यहां पर तिकड़ी का मतलब रविंद्र जडेजा, आर अश्विन और नूर अहमद के रूप में तीन स्पिनर्स से हैं।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि चेपॉक की पिच स्पिन कंडीशन के लिए जानी जाती है। अगर Virat Kohli और आरसीबी के बाकी बल्लेबाजों ने सीएसके की इस तिकड़ी को संभाल लिया, तो आरसीबी 17 साल के सूखे को खत्म कर सकती है। जी हां, आरसीबी की टीम 17 सालों से चेपॉक में चेन्नई को हरा नहीं पाई है। ऐसे में आरसीबी के लिए विराट कोहली का चलना काफी जरूरी है।
सीएसके बनाम आरसीबी 2025 में अफगानी जादूगर से बचकर रहना होगा
चेन्नई की पिच हमेशा से ही स्पिनर्स के लिए वरदान की तरह साबित हुई है। ऐसे में CSK vs RCB 2025 मैच के दौरान दोनों टीमों के स्पिनर्स काफी प्रभावी होंगे। IPL 2025 के इस मेगा मुकाबले में Virat Kohli के लिए 20 साल का अफगानी जादूगर सिरदर्द बन सकता है। अफगानी क्रिकेटर नूर अहमद आरसीबी के लिए दिक्कत पैदा कर सकते हैं।
वहीं, विराट कोहली को भी सीएसके के अफगानी जादूगर नूर अहमद से बचकर रहना होगा। हालांकि, विराट कोहली आईपीएल 2025 में अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। सीएसके बनाम आरसीबी 2025 का मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा। वहीं, 7 बजे दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आएंगे। इस मैच को जियोहॉटस्टार के जरिए फोन पर लाइव देखा जा सकता है।