ICC Champion Trophy 2025: क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का दिन बेहद खास होने जा रहा है, क्योंकि आज भारत और बांग्लादेश के खिलाफ ICC Champion Trophy 2025 का दूसरा मैच खेला जाना है। गौरतलब है कि भारतीय प्रशंसक इस मैच का बहुत दिनों से इंतजार कर रहे थे। हालांकि भारतीय फैंस के लिए जो सबसे ज्यादा चिंता का विषय है, वह है दुबई का मौसम, मालूम हो कि India Vs Bangladesh मैच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं भारतीय समय अनुसार यह मैच दोपहर 2.30 बजे खेला जाएगा। चलिए आपको बताते है इस मैच में संभावित प्लेइिंग इलेवन के अलावा कैसा रहेगा मौसम।
India Vs Bangladesh मैच में बारिश का मंडराया खतरा?
ICC Champion Trophy 2025 की शुरूआत हो चुकी है, वहीं आज इसका दूसरा मुकाबला India Vs Bangladesh के बीच खेला जाएगा, लेकिन जो सबसे बड़ा चिंता का विषय है, वह है दुबई का मौसम, दरअसल मैच के दौरान बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है। वेदर रिपोर्ट के मुताबिक विभाग ने 20 प्रतिशत बारिश का अनुमान जताया है। इसके अलावा मौसम गर्म और ड्राई रहने की उम्मीद है, जिससे इस मैच में गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को फायदा मिल सकता है।
ICC Champion Trophy 2025 के दूसरे मैच में भारत की संभावित प्लेइिंग इलेवन
मालूम हो कि अभी हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच टीम मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी, जहां भारत ने क्लीन स्वीप किया था। गौरतलब है कि इससे भारतीय टीम के हौंसले बुलंद होंगे। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि प्लेइिंग इलेवन भी बदलाव की उम्मीद कम है, चलिए आपको बताते है भारत की संभावित प्लेइिंग इलेवन – रोहित शर्मा( कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।
India Vs Bangladesh मैच में किस टीम का पलड़ा भारी
बताते चले कि भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 41 वनडे मैच खेले गए है, जिसमे भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 41 में से 32 मैच अपने नाम किए है, वहीं बांग्लादेश को केवल 8 मैचों में ही जीत मिली है। वहीं एक मैच का कोई नतीजा नहीं आया है। हालांकि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। वहीं अब देखना दिलचस्प होगा की ICC Champion Trophy 2025 के क्या भारतीय क्रिकेट टीम का विजय रथ जारी रहता है या फिर बांग्लादेश कोई चमत्कार करती है।