IND vs AUS ODI: Virat Kohli पर भी चढ़ा Naatu-Naatu का खुमार, मैदान पर जमकर थिरके, देखें Video

कंगारू टीम बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) मस्ती के मूड में दिखे और उन्होंने नाटू-नाटू गाने पर जमकर डांस किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

IND vs AUS ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS ODI) के बीच खेले जाने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम मात्र 188 रनों पर ही सिमट गई। वहीं, कंगारू टीम बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) मस्ती के मूड में दिखे और उन्होंने नाटू-नाटू गाने पर जमकर डांस किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

नाटू-नाटू डांस पर थिरके कोहली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली जब भी क्रिकेट के मैदान पर उतरते हैं तो वह ऐसा कुछ जरूर करते हैं। जिसे देख मैदान में मौजूद सभी दर्शक खुश हो जाते हैं। वहीं, वानखेड़े के मैदान पर इस बार कोहली ने ऑस्कर में धूम मचाने वाली नाटू-नाटू गाने पर जमकर डांस करते दिखे। कोहली जब फील्डिंग कर रहे थे तब उन्होंने नाटू-नाटू स्टेप किया और इसे मैदान पर मौजूद किसी दर्शक ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जिसके बाद यह वीडियो तुरंत वायरल हो गया और लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

Also Read: IND VS AUS ODI: KULDEEP YADAV और RAVINDRA JADEJA ने ढाया कंगारुओं पर कहर, देखें VIDEO

यहां देखें Video:

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 188 रन

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम से अबतक सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने शानदार पारी खेलते हुए 81 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के लगाए। वहीं, इनके अलावा कोई और बल्लेबाज नहीं चल सका और पूरी कंगारू टीम मात्र 35.4 ओवर में ही 188 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट झटके। उसके अलावा रविंद्र जडेजा ने भी 2 विकेट चटकाए।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारतीय टीम: हार्दिक पांड्या (c), केएल राहुल (wk), शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया टीम: स्टीव स्मिथ (c), ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, मारनस लाबुस्चगने, , सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, जोश इंगलिस (wk), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा।

Also Read: IND VS AUS ODI: KL RAHUL बने ‘चीता’, लपका असंभव कैच, देखें शानदार वीडियो

मनोरंजन

टेक

धर्म

स्पोर्ट्स