Monday, May 19, 2025
Homeस्पोर्ट्सIPL 2025, DC vs KKR: कैपिटल्स के लिए केएल राहुल को करना...

IPL 2025, DC vs KKR: कैपिटल्स के लिए केएल राहुल को करना होगा करिश्मा, केकेआर का यह धांसू प्लेयर अपने दम पर पलट सकता है मुकाबला

Date:

Related stories

IPL 2025, DC vs KKR: इस आईपीएल सीजन में बीते साल की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स मैच जीतने के लिए काफी संघर्ष कर रही है। आईपीएल 2025, डीसी बनाम केकेआर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीतने के लिए कुछ अलग करना होगा। जब पिछली बार दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत हुई थी, तो केकेआर ने बाजी मारी थी। मगर इस आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स का जलवा फीका ही रहा है। आज शाम को अरुण जेटली स्टेडियम में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे को कुछ खास रणनीति के साथ उतरना होगा। केकेआर का बीता मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द हो गया था। ऐसे में केकेआर के लिए यह मैच काफी अहम रहने वाला है।

IPL 2025, DC vs KKR मैच में केएल राहुल दिखाएंगे अपना जलवा?

वहीं, दिल्ली कैपिटल्स अपना बीता मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हारकर कोलकाता नाइट राइडर्स से टकराएगी। ऐसे में कैपिटल्स का मनोबल थोड़ा गिरा हुआ हो सकता है। मगर कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर केएल राहुल को आईपीएल 2025, डीसी बनाम केकेआर मैच में करिश्मा दिखाना होगा। वरना टीम का प्लेऑफ में जाना मुश्किल हो सकता है। केएल राहुल ने अभी तक लगभग 60 की बढ़िया एवरेज के साथ 364 रन बनाए हैं। उधर, कोलकाता नाइट राइडर्स चाहेगी कि केएल राहुल को जल्दी आउट किया जाए, ताकि कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ की राह आसान बनाई जा सकी।

आईपीएल 2025, डीसी बनाम केकेआर मुकाबले में वेस्टइंडीज का धाकड़ खिलाड़ी मचाएगा गदर!

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए IPL 2025, DC vs KKR मैच जीतना जरूरी है। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी सुनील नारायण अपने दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं। सुनील नारायण का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ काफी दमदार है। सुनील नारायण ने कैपिटल्स के खिलाफ 24 इनिंग में 7 से कम की इकोनॉमी के साथ 27 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स को चालाक बॉलर और खतरनाक बल्लेबाज सुनील नारायण से बचकर रहना होगा। वरना दिल्ली कैपिटल्स का जीत की पटरी पर लौटना कठिन हो सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories