Monday, May 19, 2025
Homeस्पोर्ट्सIPL 2025, KKR vs GT: कोलकाता को गुजरात की रन मशीन साई...

IPL 2025, KKR vs GT: कोलकाता को गुजरात की रन मशीन साई सुदर्शन से रहना होगा सतर्क, क्या केकेआर की स्पिन तिकड़ी दिखा पाएगी अपना जलवा?

Date:

Related stories

IPL 2025, KKR vs GT: आईपीएल का हाफ राउंड पूरा हो चुका है। अब 10 टीमों के बीच बदले का दौर शुरू हो गया है। जी हां, पहले दौर के मैच में अगर कोई टीम हारी है, तो वह इस बार उससे जीतकर हार का हिसाब लेना चाहेगी। ऐसे में अब क्रिकेट प्रेमियों को पहले से अधिक आनंद मिल सकता है। आईपीएल 2025, केकेआर बनाम जीटी मुकाबले में दो बड़ी टीमें आपस में टकराएंगी। जहां गुजरात टाइटंस इस सीजन की नंबर वन टीम है। वहीं, दूसरी ओर, पिछले साल की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स 6 अंकों के साथ 7वें पायदान पर काबिज है।

IPL 2025, KKR vs GT मैच में साई सुदर्शन लगाएंगे रनों का अंबार

ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने वाला 39वां मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है। गुजरात टाइटंस की रन मशीन यानी साई सुदर्शन ने इस सीजन अभी तक काफी कमाल की बल्लेबाजी की है। साई सुदर्शन ने 7 मैचों में 52 से ज्यादा की एवरेज के साथ 365 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 फिफ्टी भी लगाई हैं। बता दें कि साई सुदर्शन गुजरात की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर्स हैं। ऐसे में आईपीएल 2025, केकेआर बनाम जीटी मैच में कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे को उनसे काफी संभलकर रहना होगा। अगर साई सुदर्शन को जल्दी आउट नहीं किया, तो वे कोलकाता के लिए दिक्कतें पैदा कर सकते हैं।

आईपीएल 2025, केकेआर बनाम जीटी मुकाबले में स्पिन तिकड़ी का दिखेगा जलवा

ध्यान रहे कि IPL 2025, KKR vs GT मुकाबला ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाना है। यहां की पिच स्पिन फ्रेंडली मानी जाती है। ऐसे में अगर एक बार फिर स्पिन मुफीद पिच रहती है, तो कोलकाता नाइट राइडर्स की स्पिन तिकड़ी यानी सुनील नरेन, मोईन अली और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती अपना जलवा दिखा सकते हैं। वहीं, अगर दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो अभी तक आईपीएल में दोनों टीमें 4 बार एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं। इनमें से गुजरात टाइटंस ने 2 बार बाजी मारी है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स 1 बार जीत सकी है, जबकि 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories