Monday, May 19, 2025
Homeस्पोर्ट्सIPL 2025, MI vs CSK: 3 साल के जीत के सूखे को...

IPL 2025, MI vs CSK: 3 साल के जीत के सूखे को खत्म करने उतरेगी मुंबई पलटन, बुमराह एंड कंपनी से निपटने के लिए MS Dhoni अपनाएंगे खास फॉर्मूला!

Date:

Related stories

IPL 2025, MI vs CSK: आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी दो टीमों के बीच रविवार को एक बार फिर चिर प्रतिद्वंदी मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस सीजन में पिछले बार जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, तो MS Dhoni की चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी थी। ऐसे में वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। इतना ही नहीं, मुंबई इंडियंस बीते 3 साल से चेन्नई सुपर किंग्स को हरा नहीं पाई है। मुंबई इंडियंस ने साल 2022 में आखिरी बार एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को वानखेड़े स्टेडियम में ही पटकनी दी थी। ऐसे में आईपीएल 2025, एमआई बनाम सीएसके मैच काफी दमदार होने की पूरी संभावना है।

IPL 2025, MI vs CSK मैच में माही अपनाएंगे खास प्लान

हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के पास काफी घातक बॉलिंग अटैक मौजूद है। इसमें जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर और कप्तान हार्दिक पांड्या जैसे जबरदस्त बॉलर्स किसी भी बैटिंग लाइनअप को ध्वस्त कर सकते हैं। आईपीएल 2025, एमआई बनाम सीएसके मैच में MS Dhoni को बुमराह के अलावा अन्य गेंदबाजों से निपटने के लिए भी खास प्लान तैयार करना होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमएस धोनी शेख रशीद को एक बार फिर ओपनिंग की जिम्मेदारी दे सकते हैं। साथ में आयुष म्हात्रे को टीम में शामिल कर सकते हैं। ये दोनों ही युवा बल्लेबाज हैं, जो बुमराह एंड कंपनी को सीधे चुनौती दे सकते हैं।

आईपीएल 2025, एमआई बनाम सीएसके मैच से पहले किसका पलड़ा भारी?

वहीं, अगर रिकॉर्ड्स पर नजर डालें, तो चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस अब तक कुल 38 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं। इसमें से 20 बार मुंबई इंडियंस ने जीत हासिल की है, जबकि 18 मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किए हैं। ऐसे में MS Dhoni इस रिकॉर्ड को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे। उधर, पिछले 5 मुकाबलों में से सिर्फ 1 मैच मुंबई इंडियंस की टीम साल 2022 में जीत सकी है।

फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस 7वें पायदान पर है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स आखिरी यानी 10वें नंबर काबिज है। IPL 2025, MI vs CSK मैच से दोनों टीमों के फैन्स के बीच अक्सर तीखी नौकझौंक देखने को मिलती है। रविवार होने की वजह से एमएस धोनी के फैन्स अच्छी तदाद में सपोर्ट करने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में पहुंच सकते हैं। शाम 7: 30 बजे से मैच जियोहॉटस्टार ऐप पर मुफ्त में देखा जा सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories