Saturday, April 19, 2025
Homeस्पोर्ट्सIPL 2025, LSG vs CSK: क्या MS Dhoni चेन्नई को प्लेऑफ की...

IPL 2025, LSG vs CSK: क्या MS Dhoni चेन्नई को प्लेऑफ की दौड़ में रख पाएंगे जीवित? कैप्टन कूल इस खिलाड़ी पर लगाएंगे दांव! एलएसजी से जुड़ सकता है तूफानी बल्लेबाज

Date:

Related stories

IPL 2025, LSG vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्स सदमे में हैं। जी हां, सीएसके इस आईपीएल सीजन में अभी तक लगातार 5 लगातार हार का सामना कर चुकी है। ऐसे में सीएसके फैन्स हैरान और परेशान हैं कि आखिर सीएसके को क्या हो गया है? चेन्नई को किसकी नजर लग गई है। आईपीएल 2025, एलसीजी बनाम सीएसके मैच से पहले सोशल मीडिया पर काफी लोग यह जानना चाहते हैं कि क्या सीएसके की एक और हार से चेन्नई आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी?

आपको बता दें कि अभी MS Dhoni की अगुवाई वाली सीएसके ने 6 मैचों में से सिर्फ 1 मुकाबला जीता है। सीएसके प्वाइंट्स टेबल में 10वें पायदान पर है। सीएसके को प्लेऑफ की लड़ाई में बने रहने के लिए अगले 8 में से 7 मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे। तब जाकर सीएसके की टीम 16 अंकों तक पहुंच पाएगी। ऐसे में एमएस धोनी को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सोमवार के मैच में कुछ खास रणनीति अपनानी होगी।

IPL 2025, LSG vs CSK मैच में चेन्नई के साथ जुड़ेगा मुंबई का युवा बल्लेबाज

अगर चेन्नई सुपर किंग्स को इस आईपीएल में प्लेऑफ की रेस में बने रहना है, तो MS Dhoni को प्लेइंग इलेवन में कुछ खास बदलाव करने होंगे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एमएस धोनी सीएसके में एक खास खिलाड़ी को शामिल कर सकते हैं। माना जा रहा है कि सीएसके वैभव सूर्यवंशी के दोस्त और मुंबई के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे चेन्नई के साथ जुड़ सकते हैं। आपको बता दें कि आयुष म्हात्रे दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और दाएं हाथ से ही ऑफब्रेक बॉलिंग भी करते हैं। आईपीएल 2025, एलसीजी बनाम सीएसके मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। ऐसे में आयुष म्हात्रे चेन्नई की नईया पार लगा सकते हैं।

आईपीएल 2025, एलसीजी बनाम सीएसके मुकाबले में इस तूफानी बैटर्स की होगी वापसी

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत अपनी बल्लेबाजी की वजह से काफी आलोचना का सामना कर रहे हैं। हालांकि, ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स इस सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। IPL 2025, LSG vs CSK मुकाबले से पहले कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एलसीजी की टीम में एक तूफानी बल्लेबाज मिशेल मार्श जुड़ सकते हैं।

बता दें कि मिशेल मार्श गुजरात टाइटंस के खिलाफ बीते मैच में कुछ व्यक्तिगत कारणों की वजह से नहीं खेले थे। ऐसे में पूरी संभावना है कि मिशेल मार्श एक बार फिर से एलसीजी की प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे। मिशेल मार्श ने अभी तक आईपीएल में लगभग 180 की स्ट्राइक रेट से 200 से अधिक रन बनाए हैं। दूसरी तरफ, MS Dhoni मिशेल मार्श के खिलाफ खास प्लान के साथ उतर सकते हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि एमएस धोनी किस तरह से चेन्नई को जीत की पटरी पर ला सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories