Monday, May 19, 2025
Homeस्पोर्ट्सIPL 2025, RR vs LSG: सुपर जायंट्स के घातक ओपनर्स करेंगे रनों...

IPL 2025, RR vs LSG: सुपर जायंट्स के घातक ओपनर्स करेंगे रनों की बारिश! रॉयल्स के लिए यह तेज गेंदबाज बन सकता है तुरुप का इक्का

Date:

Related stories

IPL 2025, RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स, जी हां, पहले आईपीएल की विजेता टीम इस सीजन में संघर्ष कर रही है। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स प्वॉइट्स टेबल 8वें पायदान पर काबिज है। वहीं, ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली लखनऊ सुपर जायंट्स टेबल में 5वें नंबर पर बनी हुई है। ऐसे में शनिवार के दूसरे राउंड में आईपीएल 2025, आरआर बनाम एलएसजी मैच में बल्ले और बॉल के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिल सकती है। बता दें कि सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में इन दोनों टीमों के बीच जबरदस्त क्रिकेट की जंग होने वाली है। दोनों ही टीमों के कप्तान विकेटकीपर हैं।

IPL 2025, RR vs LSG मैच में जायंट्स के ओपनर्स करेंगे रनों की बारिश!

इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के दोनों ओपनर्स ने गेंदबाजों के खिलाफ काफी तबाही मचाही है। हम बात कर रहे हैं, मिशेल मार्श और निकोलस पूरन की। एक ओर जहां वेस्टइंडीज के तूफानी बैटर निकोलस पूरन आईपीएल 2025 के टॉप स्कोरर हैं। वहीं, दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलियाई ऑलाराउंडर मिशेल मार्श ने भी तेज गेंदबाजों से लेकर स्पिनर्स तक सबको जमकर धोया है। आईपीएल 2025, आरआर बनाम एलएसजी मुकाबले में जयपुर के मैदान पर एक बार फिर ये ओपनर्स बॉलर्स के साथ खिलवाड़ कर सकते हैं। बता दें कि निकोलस पूरन ने अभी तक 7 मैचों के दौरान लगभग 59 की एवरेज से 357 रन बनाए हैं। इस तरह से यह वेस्टइंडीज का बल्लेबाज ऑरेंज कैप होल्डर है।

आईपीएल 2025, आरआर बनाम एलएसजी मुकाबले में रॉयल्स का यह खिलाड़ी बनेगा तुरुप का इक्का

राजस्थान रॉयल्स IPL 2025, RR vs LSG मैच अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी। ऐसे में संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खतरनाक ओपनर्स के अलावा पंत और अन्य टीम पर पूरी तरह से शिकंजा कसना चाहेगी। रॉयल्स का दमदार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अभी तक इस आईपीएल में अच्छी लय में दिखे हैं। इंग्लैंड के दिग्गज पेस गेंदबाज लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपनी तीखी गेंदों से तबाही मचा सकते हैं। रॉयल्स का यह बॉलर टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories