Home स्पोर्ट्स MI VS SRH IPL 2023: Rohit Sharma ने आईपीएल में रचा...

MI VS SRH IPL 2023: Rohit Sharma ने आईपीएल में रचा इतिहास, CSK के इस महान बल्लेबाज को पछाड़ बने नंबर वन

0
244
Rohit Sharma
Rohit Sharma

MI VS SRH IPL 2023: आईपीएल 2023 का 25वां लीग मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज किया। वहीं इसके साथ ही रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर को बैक टू बैक तीन चौके लगाए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास

दरअसल, पारी के तीसरा ओवर वाशिगटन सुंदर कर रहे थे। इस ओवर की पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने सुंदर को चौका मारा, इसके बाद सुंदर की लगातार दो गेंदों पर चौका मारा और लगातार तीन चौके मारकर आईपीएल में इतिहास रच दिया। रोहित शर्मा वाशिंगटन सुंदर को तीन चौके मारने के बाद आईपीएल में 6000 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं और सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है। रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Also Read: Cricket Viral Video: Virat Kohli की वह पारी जिसने पाकिस्तान को चटाई थी धूल, देखें वीडियो

विराट कोहली हैं आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

बता दें रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। जिन्होंने 6000 रन बनाए है। आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। विराट कोहली ने आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन 6844 बनाए है। उसके बाद पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन हैं, जिन्होंने आईपीएल में 6477 रन बनाए है। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर हैं, वॉर्नर ने 6109 रन बनाए है। रोहित शर्मा के बाद सुरेश रैना हैं जिन्होंने 5528 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का वीडियो।

रोहित शर्मा ने खेली आतिशी पारी

रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने बल्लेबाजी काफी आक्रामक तरीके से की। रोहित शर्मा ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए  18 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली। इस दौरान रोहित शर्मा ने 6 चौके जड़े। यानी रोहित शर्मा ने 24 रन सिर्फ ब्राउंड्री के जरिए बनाए। रोहित शर्मा के आईपीएल के ओवर ऑल करियर की बात करें तो रोहित शर्मा ने अभी तक 232 आईपीएल मुकाबले खेले हैं, जिसमें रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 30.23 की औसत से 6000 रन बनाए है। इस दौरान रोहित शर्मा ने 1 शतक और 41 बार 50 रनों से अधिक की पारी खेली है।

Also Read: Cricket Viral Video: Virat Kohli की वह पारी जिसने पाकिस्तान को चटाई थी धूल, देखें वीडियो