Thursday, October 24, 2024
Homeख़ास खबरेंT20 World Cup final 2024: किंग कोहली के लिए बड़ी भविष्यवाणी, क्या...

T20 World Cup final 2024: किंग कोहली के लिए बड़ी भविष्यवाणी, क्या आज संकट मोचन बनेंगे विराट, जानें महत्वपूर्ण रिकॉर्ड

Date:

Related stories

India vs New Zealand 1st Test: Sarfaraz Khan ने गंवाया सुनहरा अवसर, Virat Kohli ने भी किया निराश; चेक करें ताजा अपडेट

India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मुकाबले (India vs New Zealand) की शुरूआत हो चुकी है। मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने सधी शुरूआत करते हुए भारत को बड़ा झटका भी दे दिया है।

T20 World Cup final 2024: महज कुछ ही घंटों के बाद आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीजेता का पता चल जाएगा। मालूम हो कि आज इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड का फाइनल मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाना है। भारत समेत पूरे देश की निगाहें इस मैच पर टिकी हुई है। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा तगड़े फॉर्म में नजर आ रहे है। हालांकि विराट कोहली टी20 विश्व कप में कुल 7 मैचों में महज 75 रन ही बना पाएं है। लेकिन क्या आप जानते है कि महत्वपूर्ण मुकाबले में विराट कोहली अपने बल्ले से कमाल दिखाते है। कोहली से भारतीय प्रशंसक आज उसी की उम्मीद करेंगे। इसी बीच ज्योतिषी सुमित बजाज ने विराट कोहली को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।

ज्योतिषी सुमित बजाज ने की बड़ी भविष्यवाणी

ज्योतिषी सुमित बजाज ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “आइए भारत के प्रत्येक खिलाड़ी के स्कोर का अनुमान लगाएं। जो भी सबसे सटीक होगा उसे मेरी ओर से उपहार मिलेगा”। उसके बाद उन्होंने होने वाले मुकाबले को लेकर सभी भारतीय खिलाड़ियों का स्कोर का अनुमान लगाया जिसमे सुमित बजाज ने बताया कि आज विराट कोहली सबसे ज्यादा 46 रन बना सकते है।

  • रोहित शर्मा – 22
  • विराट कोहली – 46
  • ऋषभ पंत – 5
  • सूर्या कुमार यादव – 41
  • शिवम दुबे – 28
  • हार्दिक पांड्या- 27
  • अक्षर पटेल – 3
  • रविंद्र जडेजा – 18

प्रमुख मुकाबलों में विराट कोहली का प्रदर्शन

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भले ही विराट कोहली का प्रदर्शन अच्छी नही रहा हो लेकिन अगर महत्वपूर्ण मुकाबलों की बात करे तो विराट कोहली हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते है। 2011 वनडे विश्व कप के फाइनल में विराट कोहली ने 35 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। और टीम इंडिया ने ट्राफी अपने नाम की थी। इसके अलावा साल 2014 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में कोहली ने 58 गेंदों पर 77 रन बनाएं थे। वहीं साल 2023 में हुए विश्व कप के फाइनल में भी विराट कोहली का बल्ला चला था। जहां उन्होंने 63 गेंदों पर 54 रन बनाएं थे। वहीं आज के मुकाबले में फैंस उम्मीद लगा रहे है कि एक बार फिर विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन करेंगे ।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइिंग इलेवन

रोहित शर्मा ( कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइिंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, तबरेज शम्सी

Latest stories