Tuesday, May 20, 2025
Homeस्पोर्ट्सWC फाइनल की हार से बौखलाए फैन्स, अस्ट्रेलियन खिलाड़ियों की पत्नियों को...

WC फाइनल की हार से बौखलाए फैन्स, अस्ट्रेलियन खिलाड़ियों की पत्नियों को दीं खूब गालियां

Date:

Related stories

Jasprit Bumrah के चोटिल होते ही भारत पर मंडराए संकट के बादल! सवालों में घिरे Virat Kohli को मिली कमान, चुनौती से कैसे उभरेगी...

Jasprit Bumrah: स्टार बैटर ऋषभ पंत और रविन्द्र जडेजा पर भारतीय टीम की नैया पार लगाने की जिम्मेदारी है। दरअसल, सिडनी में IND Vs AUS के बीच खेला जा रहा 5वां टेस्ट निर्णायक मोड़ पर पहुंचता नजर आ रहा है।

IND vs AUS 4th Test: Rohit Sharma पर Mark Waugh की टिप्पणी के बाद Ravi Shastri की प्रतिक्रिया, Virat Kohli के लिए कही बड़ी...

IND vs AUS 4th Test: धीमा स्ट्राइक रेट, बेहद कम औसत के साथ बल्ले से निकल रहा रन। ये Rohit Sharma की वर्तमान प्रदर्शन का एक संक्षिप्त परिचय है। IND vs AUS 5th Test में भारत की करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा का नाम सुर्खियां बटोर रहा है।

World Cup 2023 Final: भारत और अस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर दिन रविवार को अहमदाबाद में खेला गया था। अस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम ने इस मुकाबले में भारतीय टीम को 6 विकेट से हराकर 6वीं बार खिताब अपने नाम किया। भारत की हार से देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में क्रिकेट प्रशंसक निराश नजर आए। इसी कड़ी में कुछ ऐसे भी फैन्स रहे जिन्होंने फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले अस्ट्रेलियन बल्लेबाज ट्रेविस हेड की पत्नी को निशाना बनाया और उन्हें गालियां दीं। वहीं ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी विनी रमन को भी सोशल मीडिया पर निशाना बनाया गया जिसका जिक्र उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से किया।

खिलाड़ियों की पत्नियों पर फूटा फैन्स का गुस्सा

देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में खेले जाने वाले खेल को लेकर कहा जाता है कि ये अनिश्चितताओं का खेल है और यहां किसी भी पल कुछ भी हो सकता है। इसी क्रम में भारत और अस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही रहा। भारतीय टीम शुरु में मजबूत स्थिति में नजर आई लेकिन फिर लड़खड़ा गई और अस्ट्रेलिया ने वंडे विश्व कप की ट्रॉफी को 6वीं बार अपने नाम किया। अब भारत की हार से फैन्स कुछ इस कदर गुस्सा हुए कि उन्होंने ट्रैविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी को निशाना बना कर उन्हें गालियां दीं।

ट्रेविस हेड की पत्नी जेसिका डेविस के इंस्टाग्राम पोस्ट पर जाकर फैन्स गालियां लिखते नजर आए। वहीं उनकी बेटी को लेकर भी शर्मनाक बातें लिखी गईं। फैन्स के इन हरकतों को लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं और सोशल मीडिया यूजर्स इसे शर्मनाक बता रहे हैं।

अस्ट्रेलियन क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी व भारतीय मूल से आने वाली विनी रमन को भी सोशल मीडिया पर टार्गेट किया गया। उन्होंने इसका जिक्र अपने आधिकारिक इंस्टा हैंडल से किया है। उन्होंने लिखा कि आप इंडियन होकर भी उस देश का समर्थन कर सकते हैं जहां आपका जन्म और पालन-पोषण हुआ है। विनी ने ये भी लिखा कि ट्रोलर्स चैन की सांस लें और अपने गुस्से को दुनिया के अन्य मुद्दों की ओर मोड़ें।

हेड की शतकीय पारी

विश्व कप फाइनल के मुकाबले में ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। हेड की पारी के बदौलत ही अस्ट्रेलिया विश्व कप की ट्रॉफी को जीत सका था। बता दें कि अस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी और टीम ने 50 रनों के अंदर ही अपने 3 प्रमुख विकेट गवा दिए थे। इसके बाद से हेड और लाबुशेन के सूझ-बूझ से भरी पारी की बदौलत टीम ने विश्व कप की ट्रॉफी को 6वीं बार अपने नाम किया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories