बुधवार, जनवरी 14, 2026
होममनोरंजनYuzvendra Chahal धनश्री वर्मा से रहना चाहते हैं दूर, शो के लिए...

Yuzvendra Chahal धनश्री वर्मा से रहना चाहते हैं दूर, शो के लिए हाथ मिलाने की अफवाहों पर जानिए कड़ा रुख

Date:

Related stories

Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही थी जहां कहा जा रहा था कि वह अपनी एक्स वाइफ धनश्री वर्मा के साथ द 50 में नजर आने वाले हैं। शो को लेकर जारी अफवाहों के बीच अब क्रिकेटर ने इस पर बयान दिया है और कड़ा रुख अपनाते हुए नजर आए। निश्चित तौर पर हेटर्स जो इस पर बातें बना रहे थे और फैंस जो इस खबर को लेकर खुश थे उन्हें झटका लग सकता है। युजवेंद्र चहल ने रुमर्स पर प्रतिक्रिया दी और बताया कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दे क्योंकि इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है।

Yuzvendra Chahal धनश्री वर्मा के साथ क्या वाकई कर रहे शो

क्रिकेटर इंस्टाग्राम प्रोफाइल से एक स्टोरी शेयर करते हुए इस बारे में सच्चाई बताई और कहा कि “युजवेंद्र चहल के किसी भी रियलिटी शो में हिस्सा लेने के बारे में जो खबरें चल रही हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है। ये दावे अंदाज़े पर आधारित और गलत हैं। युजवेंद्र हाल की रिपोर्ट्स में बताए गए शो से जुड़े नहीं हैं, और इस तरह की कोई बातचीत या कमिटमेंट नहीं है। हम मीडिया प्लेटफॉर्म्स और सोशल मीडिया यूज़र्स से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे बिना वेरिफाइड जानकारी फैलाने से बचें।”

लगातार फैंस के बीच चर्चा में रहे हैं युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा

गौरतलब है कि द 50 शो को लेकर लगातार चर्चा बनी हुई है जहां कहा जा रहा था कि एक्स कपल युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा साथ में दिखाई दे सकते हैं जिसे लेकर फैंस एक्साइटेड भी दिखे थे क्योंकि क्रिकेटर की एक्स वाइफ ने राइज एंड फॉल शो के दौरान कई ऐसी बातें की थी जिसकी वजह से वह लगातार चर्चा में बनी रही थी। अब ऐसे में द 50 में उन्हें साथ में देखना निश्चित तौर पर दिलचस्प हो सकता था लेकिन अब क्रिकेटर ने लोगों का दिल तोड़ दिया है।

गौरतलब है कि 2020 में शादी के बंधन में बंधने वाले युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने मार्च 2025 में अलग होने का फैसला किया जिसके बाद लोगों को झटका लगा।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories