रविवार, मई 19, 2024
होमटेकAsus Chromebook series: सस्ते लैपटॉप खरीदने वालों पर आसूस फिदा, लॉन्च किए...

Asus Chromebook series: सस्ते लैपटॉप खरीदने वालों पर आसूस फिदा, लॉन्च किए Chromebook CX15, Chromebook CX14 सहित ये मॉडल

Date:

Related stories

Asus Chromebook series: Asus ने हाल ही में अपनी लैपटॉप सीरीज के पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। इस सीरीज के तहत भारतीय मार्केट में Chromebook CX15, Chromebook CX14 और Chromebook Flip CX14 मॉडल को पेश किया गया है। सीरीज 14 इंच और 15 इंच के साइज वेरिएंट के साथ आई है। इन्हें बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करवाया गया है। हम यहां आपको इसी लेटेस्ट लैपटॉप सीरीज के बारे में बताने वाले हैं।

Asus Chromebook series की कीमत और उपलब्धता

आसूस ने इस लैपटॉप सीरीज को खासतौर से ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया है। जिन्हें हल्के-फुल्के काम करने के लिए कम कीमत में लैपटॉप की तलाश होती है। Chromebook CX15 की शुरुआती कीमत 19990 रुपये 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल के लिए रखी गई है। इसके 128 जीबी वाले वेरिएंट को लेने के आपको 20990 रुपये की कीमत अदा करनी होगी। Chromebook CX14 के बेस मॉडल की कीमत 20990 रुपये निर्धारित की गई है। इन्हें बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करवाया गया है। इसके अलावा आसूस के ऑनलाइन स्टोर्स से भी इन्हें लिया जा सकता है।

Asus Chromebook series के फीचर्स जानें यहां

इस सीरीज में कीमत के हिसाब से बढ़िया फीचर्स का समायोजन कंपनी के द्वारा दिया गया है। Chromebook CX15, Chromebook CX14 में 1920×1080 पिक्सल्स के साथ आने वाली 14 इंच और 15.6 इंच की स्क्रीन दी गई है। जबकि तीसरे वेरिएंट जो कि Chromebook Flip CX14 है, उसमें 14 इंच की  फुल एचडी प्लस स्क्रीन 1920×1080 रेजोल्यूशन के साथ दी गई है। पोर्टेबिलिटी के लिहाज से भी इन्हें काफी हल्का रखा गया है। इस वजह से इन्हें आसानी से कैरी किया जा सकता है।

Chromebook CX15 के फीचर्स

फीचर्सChromebook CX15
डिस्प्ले15.6 फुलएचडी 1920×1080 रेजोल्यूशन
रैम/स्टोरेज4GB+128GB, 8GB+64GB Storage
प्रोसेसरIntel Celeron N4500
कनेक्टिविटीवाईफाई, ब्लूटूथ
बैटरी 42Wh

Chromebook Flip CX14 के फीचर्स

फीचर्सChromebook Flip CX14
डिस्प्ले14 इंच फुल एचडी 1920×1080 रेजोल्यूशन
रैम/स्टोरेज4GB+64GB Storage
प्रोसेसर Intel Celeron N4500
बैटरी 50Wh
कनेक्टिविटी वाईफाई, ब्लूटूथ

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories