Cyber Terrorism: बीते दिनों जब भारतीय सेना Operation Sindoor को अंजाम दे रही थी, तो दूसरी तरफ इंडिया के खिलाफ साइबर हमले किए जा रहे थे। साइबर आतंकवाद बीते कुछ समय में काफी तेजी से बढ़ा है। ऐसे में गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने गुजरात के नाडियाड से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान डिजिटल स्ट्राइक करने वाले किशोर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। 18 साल के जसीम शाहनवाज अंसारी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इंडिया की कई सरकारी वेबसाइट्स पर साइबर अटैक किया था।
Cyber Terrorism: कई सरकारी वेबसाइट्स को बनाया था निशाना
गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के मुताबिक, Operation Sindoor के दौरान साइबर आतंकवाद का नया रूप सामने आया। जसीम शाहनवाज अंसारी ने युवकों के साथ मिलकर एनोनसेक नाम का टेलीग्राम चैनल बनाया। इस दौरान इन युवकों ने GitHub और Termux फ्री टूल का इस्तेमाल किया और साइबर आतंकवाद को अंजाम दिया। एटीएस के मुताबिक, इन साइबर आतंकवादियों के निशाने पर इंडिया का रक्षा, विमानन, वित्त और शहरी विकास क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सरकारी डोमेन शामिल थे। इतना ही नहीं, कई मामलों में इन किशोरों ने इंडिया के खिलाफ पोस्ट तैयार किए और लगभग 50 से अधिक सरकारी वेबसाइट्स पर साइबर अटैक किए।
साइबर आतंकवाद पर गुजरात एटीएस का बड़ा एक्शन
जानकारी के मुताबिक, मामले की खोजबीन कर रही गुजरात एटीएस के मुताबिक, Cyber Terrorism का ऐसा रूप शायद ही पहले देखने को मिला हो। जसीम शाहनवाज अंसारी के साथ अन्य किशोरों ने पायथन प्रोग्रामिंग सीखने के लिए यूट्यूब वीडियो की मदद ली। इसके साथ ही कई ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर पर भी काम किया। एटीएस के मुताबिक, साइबर आतंकवादियों ने Operation Sindoor के दौरान checkhost.net जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया और इंडिया पर साइबर आतंकवादी हमलों को सफलतापूर्वक किया।
गुजरात एटीएस के मुताबिक, इन अपराधियों के पास से मिले मोबाइलों को जांच के लि भेज दिया गया है। साथ ही जांच में कई अहम सबूत भी मिले हैं। गुजरात एटीएस के मुताबिक, आगे की जांच में साइबर आतंकवाद से जुड़े कई अन्य जानकारियां सामने आ सकती हैं। मालूम हो कि 7 मई 2025 की रात को भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे। इन हमलों में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे।