Monday, May 19, 2025
HomeटेकApple iPhone13 Pro Max को लूट सको तो लूटो! Flipkart पर ...

Apple iPhone13 Pro Max को लूट सको तो लूटो! Flipkart पर मिल रही 50901 रुपए की भारी छूट

Date:

Related stories

Apple iPhone 13 Pro Max: Apple के प्रोडक्ट्स काफी लोकप्रिय हैं लेकिन ये प्रोडक्टिस काफी महंगे होते हैं जिसके कारण बहुत से लोग इन्हें खरीद नहीं पाते। अगर आप भी काफी समय से Apple iPhone खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट कम होने के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं तो बता दें कि आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बाद आप Apple iPhone 13 Pro Max को बेहद कम कीमतों में खरीद सकते हैं। आप इसे 50901 रुपए सस्ता खरीद सकते हैं। दरअसल फ्लिपकार्ट पर iphone 13 की कीमतों में भारी छूट दी जा रही है जिसके कारण इसे इतने सस्ते दामों में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: तगड़े प्रोसेसर के साथ भारी छूट पर मिल रहा XIAOMI 12 PRO स्मार्टफोन, देखते ही खरीद लेंगे

कितनी है कीमत और क्या हैं ऑफर्स?

बता दें कि फ्लिपकार्ट पर Apple iPhone 13 Pro Max के 1TB वेरिएंट की कीमत 1,79,990 रुपए लिस्ट की गई है लेकिन फ्लिपकार्चट पर Apple iPhone 13 Pro Max की कीमतों में 13 फीसदी की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसे 1,55,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस तरह से आप इस प्रोडक्ट पर सीधी 23901 रुपए की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप इसे एक्सचेंज ऑफर पर खरीदते हैं और आपको एक्सचेंज ऑफर के तहत पूरी रकम मिल जाती है तो आप 27000 रुपए के एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं। इस तरह से आप इस प्रोडक्ट पर पूरे 50901 रुपए की बचत कर सकते हैं। बता दें कि एक्सचेंज ऑफर के तहत इस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए कंपनी की तरफ से कुछ नियम और शर्तें लागू की गई हैं। अगर आप इन नियम और शर्तों के तहत खरे उतरते हैं तो आप सीधी 50901 रुपए की बचत कर Apple iPhone 13 Pro Max को अपना बना सकते हैं। इसके अलावा अगर आप इसे EMI कीमत पर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हर महीने 5332 रुपए देने पड़ सकते हैं।

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स

BrandApple
ModeliPhone 13 Pro Max
Storage1TB
Display6.7 Inches
Display Resolution2778 x 1284 Pixels
Rear Camera12MP + 12MP + 12MP
Front Camera12MP
Display TypeSuper Retina XDR Display
Processor TypeA15 Bionic Chip Processor
Operating SystemiOS 15
Processor CoreHexa Core
Weight238 Gram

यह ऑफर सीमित समय के लिए है। समय सीमा समाप्त होने पर इसकी कीमतों में बदलाव हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: TOYOTA की पहली नई LAND CRUISER 300 पहुंची अपने मालिक के घर, लुक देख सेलिब्रिटिज हुए फैन

Latest stories