Tuesday, May 20, 2025
HomeटेकiPhone 14 को Flipkart Big Saving Days सेल से 46000 रुपये में...

iPhone 14 को Flipkart Big Saving Days सेल से 46000 रुपये में खरीदने का सुनहरा मौका, जल्द उठाएं ऑफर का लाभ

Date:

Related stories

iPhone 14 Discount: फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग सेविंग डेज सेल (Big Saving Days Sale) में एप्पल आईफोन 14 को खरीदने का सुनहरा मौका चल रहा है। ऐसे में आप भी आईफोन 14 को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फ्लिपकार्ट से आप इसका फायदा उठा सकते हैं। इस सेल में एप्पल के इस फोन पर 17 फीसदी की छूट के साथ कई ऑफर भी दिए जा रहे हैं जिससे इस फोन को ग्राहक 50000 रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस फोन के बारे में सभी जानकारियां और पढ़िए कैसे आप इस फोन को कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें: इस दिन से शुरू होगी OPPO FIND N2 FLIP फोल्डेबल स्मार्टफोन की पहली सेल, इन फीचर्स से लैस है फोन

iPhone 14 की स्पेसिफिकेशन

ModeliPhone 14
SOCApple A15 Bionic (5 nm)
OSiOS 16, upgradable to iOS 16.3
Display6.1 inches Super Retina XDR OLED, HDR10, Dolby Vision, 800 nits (HBM), 1200 nits (peak)
MAIN CAMERA12 MP, f/1.5, 26mm (wide), 1/1.7″, 1.9µm, dual pixel PDAF, sensor-shift OIS
12 MP, f/2.4, 13mm, 120˚ (ultrawide)
SELFIE CAMERA12 MP, f/1.9, 23mm (wide),
BATTERYLi-Ion 3279 mAh, non-removable (12.68 Wh)
ChargingWired, PD2.0, 50% in 30 min (advertised)
15W wireless (MagSafe)
7.5W wireless (Qi)

 

iPhone 14 की कीमत और ऑफर

फ्लिपकार्ट पर जारी बिग सेविंग डेज सेल में आईफोन 14 के 128Gb वेरिएंट पर 17 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, जिसके बाद इस फोन को आप 65999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा इसका 256GB स्टोरेज जिस पर 15% और 512GB स्टोरेज वेरिएंट पर 12फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इनकी कीमत क्रमश: 75999 और 95999 रुपये है। तो पढ़िए कैसे आईफोन 14 को कम कीमत पर खरीदें।

46000 रुपये से कम कीमत में कैसे खरीदें?

आईफोन 14 के 128GB वेरिएंट पर 20000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है और इसका पूरा लाभ उठाने के लिए आपके पास कोई अच्छी कंडीशन वाला लेटेस्ट स्मार्टफोन होना चाहिए। इसके अलावा आप इस फोन की पेमेंट आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से तो तो आपको 750 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर भी मिल जाएगा। इन दोनों ऑफर का लाभ आपको मिल जाता है तो इसके बाद यह फोन ग्राहकों को मात्र 46000 रुपये से कम कीमत में मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें: BIG DISCOUNT: इन स्मार्टफोन पर मिल रही भारी छूट, 11 हजार रुपए से कम कीमत पर खरीदने का सुनहरा मौका

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories