रविवार, मई 5, 2024
होमटेकइस दिन से शुरू होगी OPPO Find N2 Flip फोल्डेबल स्मार्टफोन की...

इस दिन से शुरू होगी OPPO Find N2 Flip फोल्डेबल स्मार्टफोन की पहली सेल, इन फीचर्स से लैस है फोन

Date:

Related stories

OPPO Find N2 Flip Sale: अगर आप Oppo का फोल्डेबल स्मार्टफोन Find N2 Flip खरीदना चाहते हैं तो इस फोन की पहली सेल 17 मार्च 2023 से शुरू होने जा रही है। इस फोन को आप बुक कर अपने घर मंगा सकेंगे। इसक फोल्डेबल फोन पर कई डिसकाउंट ऑफर भी मिलेंगे जिसके इसकी कीमत कम हो जाएगी। तो आइए जानते हैं इस ओप्पो फाइंड N2 फ्लिप स्मार्टफोन के बारे में सभी जानकारियां और कहां से आप इस फोन को आप खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें: BIG DISCOUNT: इन स्मार्टफोन पर मिल रही भारी छूट, 11 हजार रुपए से कम कीमत पर खरीदने का सुनहरा मौका

OPPO Find N2 Flip की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

ओप्पो फाइंड N2 फ्लिप स्मार्टफोन को आप एस्ट्रेल ब्लैक और मून लाइट पर्पल वेरिएंट में बुक पाएंगे। इसमें कंपनी ने 3.26 इंच की कवर डिस्प्ले के साथ 6.79 इंच की मेन डिस्प्ले दी है। इस फोन की सभी टेक्निकल स्पेसिफिकेशन नीचे दी गी हैं।

Model OPPO Find N2 Flip
Processor Mediatek Dimensity 9000+ (4 nm)
OS Android 13, ColorOS 13
Display 6.8 inches LTPO AMOLED, 120Hz, HDR10+, 1200 nits (HBM), 1600 nits (peak)
MAIN CAMERA 50 MP, f/1.8, 23mm (wide)
8 MP, f/2.2, 112˚, (ultrawide)
SELFIE CAMERA 32 MP, f/2.4, 22mm (wide),
BATTERY Li-Po 4300 mAh, non-removable
Charging 44W wired, 50% in 23 min (advertised)
Reverse wired

 

OPPO Find N2 Flip की कीमत और यहां से खरीदें

ओप्पो फाइंड N2 फ्लिप स्मार्टफोन की पहली सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और ओप्पो की वेबसाइट के अलावा इसे आधिकारिक ऑफलाइन स्टोर पर शुरू होगी। इस फोल्डेबल फोन को आप 89999 रुपये में खरीद पाएंगे। इस फोन पर ग्राहकों को 5000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट के अलावा 5000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा। एक्सचेंज बोनस ओप्पो के फोन को एक्सचेंज करने पर ही मिलेगा। जबकि अन्य ग्राहकों को कंपनी 2000 रुपये का एक्सचेंज बोनस देगी। ये स्मार्टफोन 8Gb Ram और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में खरीद पाएंगे।

ये भी पढ़ें: स्मार्टफोन में जल्द ही आने वाला है ANDROID 14, ये फीचर्स आपको कर देंगे हैरान

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories