Monday, May 19, 2025
Homeटेक47990 रुपये वाले Oppo Reno 7 Pro स्मार्टफोन को 27000 रुपय में...

47990 रुपये वाले Oppo Reno 7 Pro स्मार्टफोन को 27000 रुपय में खरीदने का सुनहरा मौका, दमदार प्रोसेसर के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

Date:

Related stories

Oppo Reno 7 Pro: अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Oppo Reno 7 Pro आपके लिए हो सकता है बेस्ट ऑप्शन। इस स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट से 27000 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं और इस स्मार्टफोन की असल कीमत 47990 रुपये है। यह फोन 27 फीसदी ऑफ के साथ वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। तो आइए देखते हैं कि क्या स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं इस स्मार्टफोन में और कैसे कम कीमत पर आप इस फोन को खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें: GOOGLE की SMARTWATCH ने SAMSUNG को धूल चटाते हुए छिन ली बादशाहत! जानें यूजर्स को घड़ी में क्या आ रहा पसंद?

Oppo Reno 7 Pro की स्पेसिफिकेशन

Oppo Reno 7 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक 1200 प्रोसेसर और 8GB Ram+256GB की स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध है। फोटो और वीडियो के लिए 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप आता है। फोन की सभी जानकारियां नीचे दी गई हैं।

ModelOppo Reno 7 Pro
ProcessorMediatek Dimensity 1200 Max
NETWORKGSM / CDMA / HSPA / EVDO / LTE / 5G
MAIN CAMERA Triple50 MP, f/1.8, 24mm (wide)
8 MP, f/2.2, 119˚ (ultrawide)
2 MP, f/2.4, (macro)
SELFIE CAMERA32 MP, f/2.4, 22mm (wide)
BATTERYLi-Po 4500 mAh, non-removable
Charging65W wired, 100% in 31 min (advertised)
Reverse wired
SensorsFingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass, color spectrum
Display6.55 inches AMOLED, 90Hz, HDR10+, 500 nits (typ), 800 nits (HBM), 920 nits (peak)

 

Oppo Reno 7 Pro की कीमत

ओप्पो रेनो 7 प्रो स्मार्टफोन का 12GB Ram+256GB स्टोरेज वेरिएंट को आप फ्लिपकार्ट से मिल रही 34 फीसदी छूट के साथ 34999 रुपये में खरीद सकते हैं और इसकी असल कीमत 47990 रुपये है। इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन पर 20000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसका मतलब आप अपने किसी पुराने फोन के बदले और भी ज्यादा बचत कर इसका लाभ उठा सकते हैं। इस ऑफर की वैल्यू आपके पुराने फोन की कंपनी और कंडीशन के हिसाब से लगाई जाएगी। इसके अलावा इस फोन को आईडीबीआई बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 500 रुपये 10 फीसदी तक की अतिरिक्त छूट भी मिल जाएगी। इसके अलावा ओप्पो रेनो 7 प्रो स्मार्टफोन पर कई अन्य ऑफर भी मिल रहे हैं जिनके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए फ्लिपकार्ट पर जाएं।

ये भी पढ़ें: आपकी चहेती गाड़ियों को और भी हाईटेक बनाने आ रहा CHATGPT, ड्राइवरलेस के साथ मिलेंगी ये बड़ी सुविधाएं

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories