Google Pixel 9a: दिग्गज टेक कंपनी गूगल अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर बड़ी तैयारियां कर रही हैं। कई लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गूगल पिक्सल 9ए को हाईटेक खूबियों के साथ लाने की तैयारी की जा रही है। गूगल के इस फोन को हाल ही में एक सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। इस फोन का कैमरा सेटअप गूगल पिक्सल 8ए फोन से काफी मिलता-जुलता हो सकता है। इसे लेकर कई लीक रिपोर्ट्स में अलग-अलग जानकारी सामने आ रही है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स में Google Pixel 9a Price पर भी कुछ लीक डिटेल सामने आई है। गूगल पिक्सल 9ए की कीमत कई लोगों के होश उड़ा सकती है।
Google Pixel 9a का पिक्सल 8ए जैसा हो सकता है?
कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि गूगल पिक्सल 9ए का कैमरा गूगल पिक्सल 8ए जैसा ही रह सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पिक्सल 8ए में रियर साइड पर डबल कैमरा मिलता है। इसमें 64MP का मेन कैमरा और 13MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा आता है।
रिपोर्ट्स की मानें, तो पिक्सल 9ए में 64MP का ही प्राइमरी कैमरा आने की संभावना है। इसका ड्यूल कैमरा मॉड्यूल बिल्कुल पिक्सल 8ए की तरह हो सकता है। वहीं, आगे की तरफ 13MP का सेल्फी कैमरा दिए जाने की आशंका है। Google Pixel 9a Price मार्च 2025 में सामने आ सकती है। गूगल पिक्सल 9ए की कीमत 40 से 50000 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है।
स्पेक्स | गूगल पिक्सल 9ए की संभावित डिटेल्स |
डिस्प्ले | 6.3 इंच |
प्रोसेसर | Google Tensor G4 |
बैटरी | 5100mah |
रियर कैमरा | 64MP+13MP |
सेल्फी कैमरा | 13MP |
गूगल पिक्सल 9ए के साथ आ सकता है 25W का फास्ट चार्जर
लेटेस्ट रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि Google Pixel 9a फ्लेगशिप स्मार्टफोन में 6.3 इंच की छोटी स्क्रीन दी जा सकती है। इसमें ऑक्टा स्क्रीन के साथ 2700 निट्स की ब्राइटनेस मिल सकती है। साथ ही 120hz की रिफ्रेश रेट मिलने की भी आशंका है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल के अपकमिंग फोन में 5100mah की दमदार बैटरी मिल सकती है। इसके साथ 25W का वायर्ड फास्ट चार्जर दिया जा सकता है।
कई हालिया खबरों में बताया जा रहा है कि इस मोबाइल में Google Tensor G4 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। गूगल इस फोन को एंड्रॉयड 15 ओएस के साथ मार्केट में उतार सकती है। Google Pixel 9a Price को गूगल के आईओ इवेंट के दौरान रिवील किया जा सकता है। गूगल पिक्सल 9ए की कीमत 45000 रुपये के करीब होने की कई खबरे हैं। मगर अभी तक इस पर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।