Home टेक iPhone 15 Pro Max vs Samsung S24 Ultra: दुनिया की सबसे बड़ी...

iPhone 15 Pro Max vs Samsung S24 Ultra: दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों के सबसे महंगे फोन्स के ये अंतर जरुर पता होना चाहिए

iPhone 15 Pro Max vs Samsung S24 Ultra के ये अंतर जरुर जानें।

0
31
iPhone 15 Pro Max vs Samsung S24 Ultra
iPhone 15 Pro Max vs Samsung S24 Ultra

iPhone 15 Pro Max vs Samsung S24 Ultra: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शुमार एप्पल और सैमसंग को कौन नहीं जानता है? इनके सभR तरह के इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स को लोग काफी पसंद करते हैं। बात अगर फोन की आती है तो यूजर्स का ध्यान iPhone और Samsung की तरफ जरुर जाता है। यही वजह है कि, ये कंपनियां भी एक से बढ़कर एक फोन को मार्केट में पेश करती हैं।

iPhone 15 Pro Max और Samsung S24 Ultra की कीमत

एप्पल हर साल अपनी सीरीज को लेकर आता है। साल 2023 में कंपनी ने iPhone 15 Series को लॉन्च किया था। इस सीरीज का सबसे महंगा फोन iPhone 15 Pro Max है। कंपनी अब iPhone 16 Series को पेश करने जा रही है। इसी कड़ी में Samsung ने इसी साल अपने फ्लैगशिप में Samsung S24 Series को पेश किया है। इसका सबसे महंगा फोन Samsung S24 Ultra है। यही वजह है कि ,iPhone 15 Pro Max और Samsung S24 Ultra की तुलना की जाती है।

iPhone 15 Pro Max फोन 147,900 से लेकर 1,99,900 रुपए तक की कीमत में आता है। Samsung S24 Ultra 118595 रुपए से लेकर 139,999 लगभग तक की कीमत में आता है।

iPhone 15 Pro Max vs Samsung S24 Ultra के फीचर्स का अंतर

फीचर iPhone 15 Pro MaxSamsung S24 Ultra
डिस्प्ले6.7-inch all-screen OLED Super Retina XDR display दी गई है।6.8 inch Quad HD+ Display मिलती है।
कैमरा48MP Main, 12MP Ultra Wide, 12MP Telephoto Primary Camera, 12 MP Front Camera दिया गया है।200MP, 50MP , 12MP , 10MP , 12MP Front Camera दिया गया है।
बैटरीVideo playback
Up to 29 hours Video playback (streamed)
Up to 25 hours, Audio playback Up to 95 hours का बैटरी बैकअप मिलता है।
5000 mAh Battery मिल रही है।
प्रोसेसरApple A17 Pro chip के प्रोसेसर मिल रहा है।Snapdragon 8 Gen 3 Processor मिल रहा है।
ऑपरेटiOS 17 Operating System पर ऑपरेट करता है।Android 14 पर ऑपरेट करता है।
स्टोरेज256GB, 512GB,1TB की स्टोरेज मिलती है।256GB,12GB, 512GB,12GB,1TB, 12GB की स्टोरेज मिल रही है।

iPhone 15 Pro Max vs Samsung S24 Ultra: कौन सा फोन खरीदने रहेगा बेस्ट

सैमसंग के इस फोन को सबसे अलग बनाते हैं इसके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स। इस फोन में AI editing, AI wallpaper, circle to search, live translate in calls, AI scene optimizer, battery life optimization और gaming performance जैस AI फीचर्स  मिलते हैं। जिनकी मदद से बहुत ही आसानी से क्रिएटिव काम किया जा सकता है। एप्पल फिलहाल AI के साथ नहीं आता है। इन दोनों फोन की खासियत की बात करें तो Samsung S24 Ultra फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ ही iPhone 15 Pro Max में A17 Bionic प्रोसेसर मिलता है। दोनों ही फोन्स गेमिंग और बिंज वॉचिंग के लिए एकदम परफेक्ट हैं। क्योंकि ये गर्म नहीं होते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।