iQOO Z7i: मोबाइल बाजार में अपने दमदार मॉडलों से धूम मचा रही चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO ने बजट सेगमेंट में एक नया फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बजट सेगमेंट में पहला स्पेशल स्मार्टफोन पेश किया है।
iQOO Z7i की खासियत
इस स्मार्टफोन को खास इसलिए कहा जा रह है, क्योंकि iQOO ने इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट प्रोसेसर दिया है। कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन में लंबी बैटरी लाइफ दी है। इस फोन के फीचर्स इस वक्त टेक मार्केट में आते ही काफी धूम मचा रहे हैं। कंपनी ने इसमें LPDDR4X रैम और Mali-G57 जीपीयू का इस्तेमाल किया है।
ये भी पढ़ें: IPHONE 15 का इंतजार कर रहे यूजर्स को लगा तगड़ा झटका, नहीं मिलेंगे ये खास फीचर
iQOO Z7i के फीचर्स
| मॉडल | iQOO Z7i |
|---|---|
| प्रोसेसर | मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 |
| स्क्रीन साइज | 6.5 इंच |
| बैटरी | 5000mah |
| रैम | 4GB, 6GB,8GB |
| स्टोरेज | 128GB |
| रियर कैमरा | 13MP+2MP |
| फ्रंट कैमरा | 5MP |
iQOO Z7i स्मार्टफोन में ड्यूल नैनो सिम सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इसमें एंड्राइड 13 ओएस सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। फोन में 60hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। वहीं, इस फोन में 5000mah की बैटरी के साथ 15W का फास्ट चार्जर दिया गया है।
iQOO Z7i का कैमरा
इसके कैमरे की बात करें तो इसके रियर पैनल में डबल कैमरा सैटअप दिया गया है, जिसमें 13MP का मेन कैमरा और 2MP का माइक्रो सेंसर मिलेगा। वहीं, वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 5.1 वर्जन वाला ब्लूटूथ सैटअप, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी, 3.5NM का ऑडियो जैक और USB टाइप सी पोर्ट दिया गया है।
जानिए iQOO Z7i कीमत
कंपनी ने इस फोन को तीन वेरिएंट में पेश किया है। इसके 4GB रैम-128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10700 रुपये, 6GB रैम-128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13000 रुपये और 8GB रैम-128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14300 रुपये है। आपको बता दें कि iQOO Z7i स्मार्टफोन को चीन के घरेलू बाजार में लॉन्च किया गया है।






