शुक्रवार, मई 3, 2024
होमटेकNothing Phone 2a स्मार्टफोन ने ली तगड़ी एंट्री, धांसू प्रोसेसर और अफोर्डेबल...

Nothing Phone 2a स्मार्टफोन ने ली तगड़ी एंट्री, धांसू प्रोसेसर और अफोर्डेबल कीमत के साथ Flipkart पर लॉन्च

Date:

Related stories

Nothing Phone 2a: स्मार्टफोन मार्केट में एक बार फिर नथिंग (Nothing) की धमाकेदार एंट्री हो गई है। नथिंग कंपनी ने मंगलवार को दिल्ली में Fresh Eyes इवेंट में नथिंग फोन 2ए (Nothing Phone 2a) लॉन्च कर दिया। फोन में दमदार प्रोसेसर से लेकर बैटरी तक काफी कुछ दिया गया है। आइए जानते हैं कि क्या है इसकी पूरी खूबियां।

Nothing Phone 2a की दमदार खूबियां

कंपनी ने नथिंग फोन 2ए के बैक पैनल में ट्रांसपेरेंट डिजाइन दिया है। कंपनी ने इस फोन ब्लैक और सफेद रंग में उतारा है। फोन के पीछे की तरफ मोनो डिजाइन मिलता है। नथिंग कंपनी ने इस फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस अमोल्ड डिस्प्ले दी है। इसमें 120hz की रिफ्रेश रेट के साथ 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इस डिवाइस में MediaTek’s Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर के साथ एंड्रॉइड 14 ओएस मिलता है।

Nothing Phone 2a की खासियत

नथिंग फोन 2ए  में 12GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके साथ ही मोबाइल चलाने के लिए 5000mah की बैटरी और 45W का फास्ट चार्जर दिया गया है। नथिंग ने इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर आता है। डिवाइस में सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इसके साथ इस फोन में डबल सिम सपोर्ट, फिंगरप्रिंट सेंसर, IP 54 सर्टिफाइड औऱ स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं।

स्क्रीन6.7 इंच
प्रोसेसरMediaTek’s Dimensity 7200 Pro
बैटरी5000mah
ओएसएंड्रॉइड 14
रियर कैमरा 50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

नथिंग फोन 2ए कीमत और सेल

नथिंग फोन 2ए  के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 23999 रुपये है। 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का दाम 25999 रुपये है। वहीं, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का दाम 27999 रुपये है। कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन को लॉन्च ऑफर के तहत 19999 रुपये में खरीद सकते हैं। Flipkart पर इस फोन की सेल 12 मार्च 2024 से शुरू होगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories