Sunday, March 16, 2025
HomeटेकOnePlus 13T करेगा बड़ा धमाका! 6.31 इंच की डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite...

OnePlus 13T करेगा बड़ा धमाका! 6.31 इंच की डिस्प्ले, Snapdragon 8 Elite चिपसेट समेत मिल सकती हैं ये कमाल की खूबियां

Date:

Related stories

OnePlus 13T: वनप्लस 13 स्मार्टफोन सीरीज ने इस साल काफी सारे लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया था। अगर आपने भी वनप्लस 13 सीरीज के किसी मॉडल को खरीदा था, तो आप जानते होंगे कि इसमें कई सारे यूनिक खूबियों को शामिल किया गया था। ऐसे में फ्लैगशिप स्मार्टफोन कैटेगरी में वनप्लस 13टी बड़ा धमाका कर सकता है।

ऐसे में अगर आप वनप्लस 13 सीरीज के किसी फोन को अभी तक नहीं खरीद पाएं हैं, तो आपको थोड़ा इंतजार करना चाहिए। वनप्लस 13टी वेरिएंट को कई ताजा रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। OnePlus 13T Price और वनप्लस 13टी की इंडिया लॉन्च डेट को काफी लोग जानना चाहते हैं। वनप्लस 13टी की कीमत 13 सीरीज में थोड़ी ऊपर-नीचे रह सकती है। OnePlus 13T Launch Date in India पर भी कई तरह की अफवाहें चल रही हैं।

OnePlus 13T में मिल सकती है Snapdragon 8 Elite चिपसेट

अपकमिंग वनप्लस 13टी स्मार्टफोन को लेकर इंटरनेट पर कई तरह की अटकलें चल रही हैं। ऐसे में कई हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस अपकमिंग वेरिएंट में 13 सीरीज के मुकाबले कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। इसमें 6.31 इंच की डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट एंट्री ले सकती है। इसमें 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ एचडी स्क्रीन मिल सकती है।

लीक खबरों के अनुसार, फोन मेकर इसे Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ पेश कर सकती है। ऐसे में इसमें कई एआई फीचर्स भी शामिल किए जा सकते हैं। इस प्रोसेसर में एडवांस CPU और GPU आने की संभावना जताई जा रही है। कई वनप्लस यूजर्स OnePlus 13T Price को जमकर तलाश रहे हैं। वनप्लस 13टी की कीमत वनप्लस फैन्स को चौंकाने वाली हो सकती है। इतना ही नहीं, काफी फैन्स OnePlus 13T Launch Date in India जानने के लिए बेताब हैं। वनप्लस 13टी की इंडिया लॉन्च डेट अप्रैल 2025 बताई जा रही है।

स्पेक्सवनप्लस 13टी की अनुमानित खूबियां
स्क्रीन6.31 इंच
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite
रैम-स्टोरेज12GB-512GB
बैटरी5700mah
रियर कैमरा50MP+8MP
फ्रंट कैमरा32MP

वनप्लस 13टी में एंट्री ले सकता है 65W का फास्ट चार्जर

कई लीक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग OnePlus 13T फ्लैगशिप कैटेगरी में दस्तक दे सकता है। वनप्लस 13टी में 5700mah की टाइटन बैटरी आने की आशंका जताई जा रही है। इसके साथ 65W का फास्ट चार्जर आने की उम्मीद है। ऐसे में यूजर्स को अच्छा बैटरी सपोर्ट सिस्टम मिल सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन मेकर इसमें पीछे की ओर डबल कैमरा मॉड्यूल दे सकता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा सेंसर OIS सपोर्ट के साथ धूम मचा सकता है। OnePlus 13T Launch Date in India की चर्चा के बीच बताया जा रहा है कि इसमें 32MP का फ्रंट शूटर दिया जा सकता है। इसके सेल्फी कैमरे में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिल सकती है। OnePlus 13T Price 50000 रुपये से ज्यादा रह सकती है। मगर अभी तक वनप्लस 13टी की कीमत और वनप्लस 13टी की इंडिया लॉन्च डेट पर कोई भी बयान सामने नहीं आया है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories