सोमवार, दिसम्बर 1, 2025
होमटेकOnePlus Ace 6T: तैयार रखिए बजट, आ रहा है मिडरेंज मार्केट का...

OnePlus Ace 6T: तैयार रखिए बजट, आ रहा है मिडरेंज मार्केट का नया किंग, क्या बन पाएगा फोटोग्राफी का मास्टर? सामने आईं लेटेस्ट लीक्स

Date:

Related stories

OnePlus Ace 6T: भारतीय बाजार में वनप्लस ने हाल ही में 15 फोन को लॉन्च किया था। इसमें कंपनी ने अब तक का सबसे एडवांस प्रोसेसर और धमाकेदार कैमरा स्पेक्स को शामिल किया है। ऐसे में अब कंपनी अपने अगले मोबाइल पर ध्यान दे रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अगले कुछ दिनों में वनप्लस ऐस 6टी को लॉन्च कर दिया जाएगा। हालांकि, इसे सिर्फ चीन के घरेलू बाजार में लाने की योजना है। मगर इसके फीचर्स ने भारत में भी बड़ा धमाल मचा रखा है।

कब तक लॉन्च हो सकता है OnePlus Ace 6T

‘Gadgets360’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस ऐस 6टी स्मार्टफोन को 3 दिसंबर 2025 को चीन की मार्केट में लॉन्च करने की संभावना है। वहीं, इसे भारत समेत ग्लोबल मार्केट में वनप्लस 15आर के नाम से लाने की उम्मीद है। फिलहाल इसकी इंडिया लॉन्च को लेकर कोई भी औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है।

वनप्लस ऐस 6टी की संभावित प्राइस डिटेल

रिपोर्ट के अनुसार, वनप्लस ऐस 6टी मोबाइल का दाम मिडरेंज सेगमेंट में रखा जा सकता है। इसकी संभावित कीमत 30000 रुपये रहने की उम्मीद है। कई मीडिया लीक्स की मानें, तो इसका शुरुआती दाम 25 से 30000 रुपये के करीब रहने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, भारत में इसे वनप्लस 15आर के नाम से लाने की चर्चा है। ऐसे में इसका दाम 40 से 44000 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।

स्पेक्सवनप्लस ऐस 6टी की अनुमानित खूबियां
चिपसेटस्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 5
रैम-स्टोरेज12GB-128GB
डिस्प्ले6.8 इंच
रिफ्रेश रेट144Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर100W
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

आलीशान कैमरा सेटअप आते ही बदल सकता है फोटोग्राफर्स का मूड

लेटेस्ट लीक्स की मानें, तो आगामी वनप्लस ऐस 6टी में 50एमपी का सोनी अल्ट्रा विजन के साथ प्राइमरी कैमरा मिलने की संभावना है। साथ ही 50एमपी का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस आने की उम्मीद है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 32एमपी का वाइड एंगल शूटर आने की प्रबल संभावना है। इसके कैमरे में एआई प्लस माइंड की सुविधा भी शामिल की जा सकती है।

टेक कंपनी इसमें एडवांस खूबियों से लैस स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 5 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 16 ओएस का सपोर्ट जोड़ा जा सकता है। इसमें 6.8 इंच की डिस्प्ले और 144Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है। पावर के लिए इसमें 7000mAh की बैटरी और 100 वाट का वायर्ड फास्ट चार्जर मिलने की आशंका है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories