Monday, May 19, 2025
Homeटेकबाप रे इतना अच्छा फोन! OPPO A1 5G के लॉन्च होते ही...

बाप रे इतना अच्छा फोन! OPPO A1 5G के लॉन्च होते ही थमीं फैंस की सांस, फीचर्स और लुक कर देगा पागल

Date:

Related stories

OPPO A1 5G: चीनी कंपनी OPPO के मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन OPPO A1 5G को लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में दमदार प्रोसेसर के साथ जबरदस्त 6.71 इंच की Full HD+ LCD की डिस्प्ले दी गई है। जो कि इस फोन को और ज्यादा खास बनाती है। OPPO ने A सीरिज में अपना पहला फोन लॉन्च किया है। इस फोन का नाम OPPO A1 है। अपने यूजर्स को कंपनी कुछ अलग देने की कोशिश कर रही है। इस फोन को अभी सिंगल वेरियंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज  में ही लॉन्च किया गया है। इस फोन को 23,823 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस फोन को आप Ocean Blue, Sandstone Black और Caberia Orange जैसे कलर्स में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें: GOOGLE की SMARTWATCH ने SAMSUNG को धूल चटाते हुए छिन ली बादशाहत! जानें यूजर्स को घड़ी में क्या आ रहा पसंद?

OPPO A1 5G स्मार्टफोन के फीचर्स

फीचर्सOPPO A1 5G
स्क्रीनLCD स्क्रीन
प्रोसेसरSnapdragon 695 प्रोसेसर
रैम12GB रैम
कैमरा50MP का कैमरा, 8MP का सेल्फी कैमरा
बैटरी5000mAh बैटरी
चार्जर67W फास्ट चार्जिंग
ऑपरेटAndroid 13
डिस्प्ले6.71 इंच के Full HD+ LCD डिस्प्ले
कलरOcean Blue, Sandstone Black और Caberia Orange

OPPO A1 5G फोन में क्या है खास?

OPPO A1 5G में कंपनी ColorOS 13 कस्टम इंटरफेस के साथ एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दे रही है। इस फोन में एक नहीं बल्कि ऐसी कई सारी खासियतें है जो कि इसे सबसे अलग बनाती हैं। उसके लुक पर नजर डालें तो ये आपको जरूर पसंद आएगा।डुअल रियर कैमरा सेटअप आपको इसे खरीदने पर मजबूर कर देगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Dual SIM, Wi-Fi, Bluetooth 5.1, GPS, Glones, USB Type-C port और BeiDou जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories