Tuesday, May 20, 2025
Homeटेकइस दिन गर्दा उड़ाने आ रही Oppo Find X6 सीरीज, लुक कर...

इस दिन गर्दा उड़ाने आ रही Oppo Find X6 सीरीज, लुक कर देगा पागल

Date:

Related stories

12GB रैम व 50MP कैमरे के साथ आपका दिल जीतने आ रहा Google Pixel 8 और 8 Pro, जानें इनके लीक डिटेल्स

Google Pixel 8 and 8 Pro: गूगल के पिक्सल 8 और 8 प्रो स्मार्टफोन को लेकर टेक बाजार में खूब सुर्खियां बन रही हैं। इसको लेकर खबर है कि कंपनी जल्द ही अपने इस मॉडल को बाजार में उतार सकती है। अब इस संबंध में इस स्मार्टफोन के फीचर्स भी सामने आने लगे हैं।

Xiaomi Watch S3: शाओमी के अपकमिंग स्मार्टवॉच के फीचर्स हुए लीक! जानें खासियत

Xiaomi Watch S3: चीनी टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) अपने शानदार प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है। इसके मोबाइल फोन से लेकर अन्य सभी गैजेट्स बेहद शानदार होते हैं।

boAt सहित इन कंपनियों के 20000mAh क्षमता वाले पावर बैंक पर Flipkart दे रहा भारी छूट, जानें डिटेल्स

Flipkart Sale: आधुनिक समय में अब बिना फोन के रह पाना संभव नहीं लगता। अगर कभी गलती से भी फोन छूट जाए तो लगता है हमने अपने शरीर के किसी महत्वपूर्ण हिस्से को छोड़ दिया है। ऐसे में स्मार्टफोन हमारे लिए बेहद जरुरी है पर उससे भी जरुरी है उसका ऑन मोड में रहना।

Ahmedabad Police: पुलिसकर्मी अब चिलचिलाती धूप में भी ले सकेंगे ठंडक का एहसास, ये AC Helmet ऐसे करेगा काम

Ahmedabad Police AC Helmet: बदलते समय के साथ तकनीक भी बदल रही है और इसी के साथ दिन प्रतिदिन आम लोगो से लेकर पुलिसकर्मियों व अन्य लोगों के लिए भी बेहतर से बेहतर तकनीक की खोज हो रही है।

Youtube Shorts Video Viral कैसे करें, ये है सबसे आसान तरीका  

Youtube Shorts Video Viral: जैसे-जैसे देश और दुनिया बदल...

Oppo Find X6 Series: ओप्पो आने वाली 21 मार्च 2023 को अपनी फाइंड एक्स 6 सीरीज को चीन में करेगी लॉन्च और कुछ समय बाद भारत सहित ग्लोबली इस सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग को लेकर अभी इसकी कोई जानकारी नहीं दी है। इस सीरीज में कंपनी Oppo Find X6 और Find X6 Pro दो स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी जिसमें से इनकी प्री बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। तो आइए जानते हैं इस सीरीज के बारे में सभी जानकारियां।

ये भी पढ़ें: दुनिया पर राज करने वाले ELON MUSK की TESLA कार पलक झपकते ही बन गई आग का गोला, ये कमी ले डूंबी!

Oppo Find X6 सीरीज के संभावित स्पेसिफिकेशन

इस सीरीज के बेस वेरिएंट Oppo Find X6 में कंपनी MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर का सपोर्ट दे सकती है। तो वहीं इसके प्रो वेरिएंट में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट देखने को मिल सकता है। इस सीरीज में 6.74 इंच का डिस्प्ले दी जा सकती है जो कि 40-120Hz के अडप्टिव रिफ्रेश रेट्स और 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस वाली होगी। तो इसके प्रो वेरिएंट में 6.82 इंच का डिस्प्ले मिलेगा जिसकी पीक ब्राइटनेस 2500 निट्स की होगी। फोन की सभी जानकारियां नीचे दी गई हैं।

ModelOppo Find X6Oppo Find X6 Pro
Display6.74 IPS LCD, 1400 Nits6.82 Amoled, 2500 Nits
ProcessorMediaTek Dimensity 9200Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2
Camera32MP+ 2 More64MP+2 More
Battery4800Mah5000Mah
Charging80 Watt100Watt

 

Oppo Find X6 सीरीज की इतनी हो सकती है कीमत

Oppo Find X6 को दो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। जिसमें इसके पहल  12GB + 256GB वेरिएंट को 4699 युआन यानी करीब 56404 रुपये में उतारा जा सकता है। तो वहीं इसके दूसरे 16GB + 512GB वेरिएंट को 5199 युआन करीब 62423 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

बात करें इस सीरीज Find X6 Pro स्मार्टफोन की तो इसे तीन स्टोरेज वेरिएंट में उतारा जा सकता है। इसका बेस वेरिएंट 12GB + 256GB होगा जिसकी कीमत 6499 युआन यानी करीब 78077 रुपये होगी। तो इसके दूसरे 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 6799 युआन यानी कि लगभग 81623 रुपये औरआखिर में इसके टॉप 16GB + 512GB वाला वेरिएंट 6999 युआन करीब 84096 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: OLA और ATHER क्यों खरीदें जब 50000 रुपये से कम में मिल रहे ये खतरनाक ELECTRIC SCOOTER, स्पीड और माइलेज में भी हैं परफेक्ट

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories