OPPO Find X8 5G: ओप्पो की प्रीमियम सेगमेंट में आने वाली फाइंड एक्स स्मार्टफोन सीरीज का विस्तार होने को तैयार है। जी हां, अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि फाइंड एक्स9 फोन सीरीज को आधिकारिक तौर पर 18 नवंबर 2025 को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में अपकमिंग फ्लैगशिप मोबाइल के आने से पहले फाइंड एक्स सीरीज के मौजूदा दमदार मोबाइल ओप्पो फाइंड X8 5जी पर हैरान करने वाला ऑफर दिया जा रहा है। इस डील में ग्राहकों की एक झटके में हजारों रुपये की बचत हो सकती है। साथ ही कई अन्य लाभ मिल सकते हैं।
OPPO Find X8 5G पर जल्दी उठाएं हजारों रुपये की छूट
ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर ओप्पो फाइंड X8 5जी मोबाइल को चौंकाने वाले ऑफर के साथ उतारा गया है। स्टार ग्रे कलर के 12GB रैम और 256GB की स्टोरेज वेरिएंट को 12 फीसदी की छूट के साथ उतारा गया है। ऐसे में इसका दाम 79999 रुपये तय किया गया है। मगर डील के बाद इसका प्राइस 69999 रुपये निर्धारित किया गया है। साथ ही कैशबैक, बैंक ऑफर्स और पार्टनर डील्स से भी अच्छी बचत होने की उम्मीद है।

वहीं, फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर बताया गया है कि इस फोन पर 47300 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया गया है। इस ऑफर का फायदा लेने से पहले आपको अपने इलाके का पिनकोड डालकर ऑफर को चेक करना होगा। अगर ऑफर आपके क्षेत्र में एक्सचेंज ऑफर नजर आता है, तो मांगी गई सारी जानकारी के साथ ही एक अच्छी कंडीशन वाला फोन भी शॉपिंग साइट को जमा करना होगा।
ओप्पो फाइंड X8 5जी को खास बनाता है एआई टेलीस्कोप जूम फीचर
फोन कंपनी ने दावा किया है कि ओप्पो के इस फोन में एआई टेलीस्कोप जूम फीचर दिया गया है। इस फीचर की मदद से दूर तक सबकुछ साफ-साफ देखा जा सकता है पसंदीदा कलाकारों से लेकर पक्षियों तक, खेल इवेंट्स से लेकर स्काईलाइन तक, साफ तस्वीरें कैप्चर करें जो आपकी आंखों से भी ज्यादा करीब दिखें। इमेज की क्लैरिटी और सफाई एकदम सही है, दूर से भी सब कुछ साफ दिखता है।
| स्पेक्स | ओप्पो फाइंड X8 5जी |
| प्रोसेसर | मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 |
| रैम-स्टोरेज | 12GB-256GB |
| डिस्प्ले | 6.59 इंच |
| रिफ्रेश रेट | 120Hz |
| बैटरी | 5630mAh |
| चार्जर | 80W |
| रियर कैमरा | 50MP+50MP+50MP |
| सेल्फी कैमरा | 32MP |
वहीं, इस फोन में 6.59 इंच की डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्स की रिफ्रेश रेट और दमदार ब्राइटनेस दी गई है। कंपनी ने इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर, 5630mAh की बैटरी के साथ 80 वाट का फास्ट चार्जर दिया गया है। इसके अलावा, रियर पैनल पर 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल जोड़ा गया है, जोकि काफी शानदार फोटोग्राफी का अनुभव प्रदान करता है। साथ ही आगे की तरफ, 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर वाइड एंगल लेंस के साथ जोड़ा गया है।
डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।






