Tuesday, April 22, 2025
HomeटेकOppo Find X8 Ultra: सैटेलाइट कनेक्टिविटी, ड्यूल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरे के साथ...

Oppo Find X8 Ultra: सैटेलाइट कनेक्टिविटी, ड्यूल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरे के साथ करेगा दिलों पर राज! जानें लीक डिटेल्स

Date:

Related stories

Oppo Find X8 Ultra: फ्लैगशिप कैटेगरी का अपकमिंग स्मार्टफोन ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा धमाल मचाने के लिए तैयार है। फोन मेकर ओप्पो ने इस दमदार फोन के कई फीचर्स का खुलासा कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने फोन की कई फोटो भी रिवील की हैं। इसके साथ ही काफी लोग इसकी लॉन्च डेट जानने के लिए इंटरनेट खंगाल रहे हैं। Oppo Find X8 Ultra Launch Date 10 अप्रैल 2025 मानी जा रही है। ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा की लॉन्च डेट का बीते कई दिनों से इंतजार किया जा रहा था। ऐसे में ओप्पो फैन्स को थोड़ी राहत मिली होगी।

Oppo Find X8 Ultra में धूम मचाएगा सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर!

फोन मेकर ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि आगामी ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा में कई एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं। कंपनी ने बताया है कि इस फोन में फ्लैट स्क्रीन के साथ बैक साइड पर सर्कुलर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसके साथ एलईडी फ्लैश लाइट दी जाएगी। कंपनी ने बताया है कि इस फोन में पीछे की ओर ड्यूल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलेगा।

वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि इस फोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी की सुविधा शामिल की जा सकती है। अगर ऐसा होता है, तो यूजर्स को फोन में सिम की जरूरत नहीं होगी। सैटेलाइट कनेक्टिविटी की वजह से लोगों के साथ जुड़ने में काफी आसानी होगी। Oppo Find X8 Ultra Launch Date अब काफी नजदीक आ गई है। ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा की लॉन्च डेट के पास आते ही ओप्पो फैन्स काफी बेताब नजर आ रहे हैं।

स्पेक्सओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा की लीक डिटेल्स
चिपसेटSnapdragon 8 Elite
रैम-स्टोरेज16GB-1TB
स्क्रीन6.82 इंच
बैटरी6100mAh
बैक कैमरा50MP+50MP+50MP
सेल्फी कैमरा32MP

ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा में मिल सकता है 50MP का प्राइमरी कैमरा

कई लीक रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आने वाले Oppo Find X8 Ultra फोन में 6.82 इंच की आलीशान स्क्रीन मिलेगी। इसके साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट तहलका मचा सकती है। इस फ्लैगशिप फोन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 15 ओएस मिलने की संभावना है।

Oppo Find X8 Ultra Launch Date की चर्चा के बीच माना जा रहा है कि इसमें 50MP का मुख्य कैमरा मिल सकता है। साथ ही 32MP का फ्रंट शूटर दस्तक दे सकता है। इसकी शुरूआती कीमत 80000 रुपये होने की आशंका है। ओप्पो फाइंड एक्स8 अल्ट्रा की लॉन्च डेट 10 अप्रैल 2025 सिर्फ चीन के बाजार के लिए है। इंडिया में इस फोन को लेकर कोई भी पुष्टि नहीं है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories