Monday, May 19, 2025
Homeटेक47990 रुपए वाले स्मार्टफोन OPPO Reno7 Pro 5G को 8000 रुपए से...

47990 रुपए वाले स्मार्टफोन OPPO Reno7 Pro 5G को 8000 रुपए से भी कम में ले जाएं घर, यहां से लें ऑफर का लाभ

Date:

Related stories

OPPO Reno7 Pro 5G: अगर आप Oppo के एक बेहतरीन स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि आप फ्लिपकार्ट से इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन का नाम OPPO Reno7 Pro 5G है। इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 47990 रुपए लिस्ट की गई है और आस इसे 8 हजार रुपए से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। यहां हम इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत और ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि आप इस ऑफर का लाभ कैसे उठा सकते हैं?

ये भी पढ़ें: IPL देखने वालों की Jio के धमाकेदार रिचार्ज ने करा दी मौज, VI और Airtel ने भी खोल दिए सस्ते में ज्यादा डाटा के द्वार

OPPO Reno7 Pro 5G Specifications

BrandOppo
ModelOPPO Reno7 Pro 5G
Display Size6.55 Inches
Display TypeAMOLED
Resolution1080 x 2400 Pixels
Operating SystemAndroid 11 upgradable to Android 13
ProcessorMediaTek Dimensity 1200 Max
CPUOcta Core
GPUARM G77 MC9
Rear Camera50MP + 8MP + 2MP
Front Camera32MP
Storage12GB/256GB
Battery TypeLithium Polymer
Battery Capacity4500 mAh
Fast Charging65 Wired

क्या है कीमत और क्या हैं ऑफर्स?

अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 47990 रुपए लिस्ट की गई है। OPPO Reno7 Pro 5G पर 27 फीसदी की छूट दी जा रही है जिसके बाद इस स्मार्टफोन को मात्र 34999 रुपए में खरीदा जा सकता है। कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर कोई व्यक्ति पूरे एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा लेता है तो उसे 27000 रुपए तक की छूट मिल सकती है। इस तरह से आप इसे स्मार्टफोन को मात्र 7999 रुपए में अपना बना सकते हैं। बता दें कि एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाने के लिए कंपनी की तरफ से कुछ नियम और शर्तें लागू की गई हैं। अगर आप इन नियम और शर्तों पर खरे उतरते हैं तो ही आपको एक्सचेंज ऑफर का लाभ मिल सकता है।

EMI पर भी कर सकते हैं खरीदारी

बता दें कि अगर आपका बजट कम है तो आप इसे 1197 रुपए की शुरुआती EMI पर भी खरीद सकते हैं। बता दें कि फ्लिपकार्ट पर दिए गए ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं। समय सीमा खत्म होने के बाद कीमतों में बदलाव किए जा सकते हैं।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network/Website/Writer किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network/Website/Writer किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: TVS Raider या Honda SP 125 बाइक खरीदने में हो रहे है कंफ्यूज, तो यहां देखें चंद सेकेंड में बड़ी कंपैरिजन

Latest stories