Poco M7 5G: बजट सेगमेंट के तहत मार्केट में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बिकते हैं। पोको फोन कंपनी ने अपने अपकमिंग फोन को रिवील कर दिया है। कंपनी ने अपने नए फोन से धमाल मचा दिया है। कंपनी ने बताया है कि इस फोन को Flipkart पर 3 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फ्लिपकार्ट पर इस फोन को पोस्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही Poco M7 5G Price को लेकर तमाम तरह की चर्चा शुरू हो गई है। पोको एम7 5जी की कीमत को लेकर कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यह बजट सेगमेंट में धमाका कर सकती है।
Poco M7 5G में 12 RAM के साथ मिलेगा Snapdragon प्रोसेसर
स्मार्टफोन मेकर ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि पोको एम7 5जी को Flipkart वेबसाइट पर दमदार फीचर्स के साथ उतारा जाएगा। फ्लिपकार्ट साइट पर अभी तक किसी फीचर के बारे में नहीं बताया गया है। हालांकि, कंपनी ने अपनी पोस्ट में बताया है कि इस फोन में 12 RAM के साथ Snapdragon प्रोसेसर दिया जाएगा। Poco M7 5G Price की चर्चा के बीच कंपनी ने दावा किया है कि यह फोन अवार्ड विनिंग परफॉर्मेंस के साथ धमाका मचाएगा। ऐसे में यूजर्स को इस फोन में काफी कुछ देखने को मिल सकता है। पोको एम7 5जी की कीमत को लेकर रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसे बजट फ्रेंडली दाम में उतारा जा सकता है।
स्पेक्स | पोको एम7 5जी की लीक डिटेल्स |
डिस्प्ले | 6.88 इंच |
प्रोसेसर | Snapdragon 4 Gen 2 |
रैम-स्टोरेज | 12GB-256GB |
बैटरी | 5000mah |
रियर कैमरा | 50MP |
सेल्फी कैमरा | 16MP |
पोको एम7 5जी को खास बना सकता है सर्कुलर कैमरा डिजाइन
कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि Poco M7 5G स्मार्टफोन में 6.88 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट धूम मचा सकती है। इसके स्पीकर्स में 150 फीसदी अधिक क्षमता दी जा सकती है। लीक खबरों के मुताबिक, इस फोन को Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ Flipkart पर पेश किया जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर इसे एंड्रॉयड 14 ओएस वर्जन के साथ लाने की तैयारी है। कंपनी ने अपने पोस्टर में दिखाया है कि इसमें बैक पैनल पर सर्कुलर कैमरा दिया जाएगा। Poco M7 5G Price बजट लेवल सेगमेंट में धमाकेदार एंट्री ले सकती है। फिलहाल अभी तक पोको एम7 5जी की कीमत पर किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं हुई है।