Monday, May 19, 2025
HomeटेकRealme C51 vs Nokia C32: किसे खरीदना होगा फायदेमंद, किसमें मिलते हैं ज्यादा फीचर्स,...

Realme C51 vs Nokia C32: किसे खरीदना होगा फायदेमंद, किसमें मिलते हैं ज्यादा फीचर्स, जानें दोनों के अंतर

Date:

Related stories

Realme C51 vs Nokia C32: बजट सेगमेंट में कोई फोन तलाश रहे हैं तो यहां आपके लिए दो फोन लेकर आए हैं। जिनमें से किसी एक को आप फीचर्स और कीमत के हिसाब-किताब को देखकर अपना बना सकते हैं। लिस्ट में Realme C51 vs Nokia C32 फोन शामिल किए गए हैं। दोनों ही फोन्स के बारे में यहां सबकुछ बताया गया है तो चलिए फिर जान लेते हैं इन दोनों फोन्स के बारे में।

Realme C51 vs Nokia C32 का फीचर्स में कंपेरिजन

रियलमी के फोन में 6.74 इंच की डिस्प्ले दी जाती है, जो कि 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट और एलसीडी पैनल के साथ आती है। जबकि Nokia C32 को देखा जाए तो इसमें 6.51 इंच की डिस्प्ले दी जाती है। इसको भी एलसीडी पैनल के साथ जोड़ा गया है। दोनों ही फोन बैटरी के मामले में एक ही जगह आकर टिकते हैं  क्योंकि दोनों में ही 5000 एमएएच की बैटरी सुनिश्चित की गई है। रैम भी दोनों में 4 जीबी ही मिलती है। Realme C51  में परफॉरमेंस के लिए Unisoc T612 प्रोसेसर और Nokia C32 में Unisoc SC9863A1 प्रोसेसर देखने को मिलता है।

फीचर्स Realme C51Nokia C32
डिस्प्ले6.74 इंच एलसीडी6.51 इंच एलसीडी
प्रोसेसरUnisoc T612 प्रोसेसरUnisoc SC9863A1
बैटरी5000एमएएच5000एमएएच
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid v13Android v13
रियर कैमरा50MP+0.8MP50MP+2MP
रैम4जीबी+64 जीबी4जीबी+64 जीबी

Realme C51 vs Nokia C32 की कीमतें

Realme C51 की कीमत आर्टिकल लिखे जाने तक फ्लिपकार्ट पर 9299 रुपये है। वहीं Nokia C32 को ई-कॉमर्स साइट अमेजन से 8799 रुपये की कीमत में अपना बनाया जा सकता है। नोकिया के फोन पर तो अमेजन से लेने पर ऑफर का फायदा भी लिया जा सकता है।

ध्यान दें, इन कीमतों में कभी भी बदलाव हो सकता है। इसलिए खरीदने से पहले पूरी जानकारी हासिल कर लें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories