रविवार, जून 2, 2024
होमटेकRealme GT5 स्मार्टफोन 4 मिनट में हो जाएगा 50 फीसदी चार्ज, 24GB...

Realme GT5 स्मार्टफोन 4 मिनट में हो जाएगा 50 फीसदी चार्ज, 24GB रैम और 50MP कैमरा बनाएगा इसे सबका दुलारा!

Date:

Related stories

Realme GT 6T: धाकड़ प्रोसेसर से लैस रियलमी के इस स्मार्टफोन की पहली सेल, जानें कहां व कितनी छूट के साथ हो सकती है...

Realme GT 6T: चर्चित मोबाइल फोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) के नए मॉडल Realme GT 6T स्मार्टफोन को लेकर खूब चर्चा हो रही है।

Realme GT5: स्मार्टफोन मार्केट में रियलमी कंपनी का जलवा बरकरार है। चाइनीज कंपनी लगातार अपने धांसू मॉडल बाजार में उतार रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी जीटी5 (Realme GT5) लॉन्च कर दिया है। इस मोबाइल में इतने फीचर्स दिए गए हैं कि आप गिनते-गिनते थक जाओगे। रियलमी ने जीटी सीरीज के तहत अपने नए फोन को उतार है। फटाफट जानें क्या है इसकी खूबियां और कीमत।

Realme GT5 की खूबियां

रियलमी ने इस फोन में काफी क्लासी फीचर्स दिए हैं। फोन की स्क्रीन 6.74 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आती है। इसमें 1240×2772 पिक्सल का रेज्योलूशन दिया गया है। ये 144hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिवाइस में Snapdragon 8 Gen 2 SoC चिपसेट दी गई है। कंपनी ने इसमें एंड्रॉइड 13 ओएस सपोर्ट दिया है।

फीचर्सRealme GT5
प्रोसेसरSnapdragon 8 Gen 2 SoC
स्क्रीन6.74 इंच
बैटरी5240mah-4600mah
रियर कैमरा50MP+8MP+2MP
सेल्फी कैमरा16MP

9 मिनट में हो जाएगा फुल चार्ज

कंपनी ने इस फोन में दो फास्ट चार्जिंग ऑप्शन दिए हैं। इसमें 150वाट के फास्ट चार्जर के साथ 5240mah की बैटरी मिलती है। वहीं, 240वाट के फास्ट चार्जर के साथ 4600mah की बैटरी दी गई है। दावा किया जा रहा है कि 240वाट का फास्ट चार्जर सिर्फ 80 सेकेंड में ही 20 फीसदी फोन चार्ज कर देता है। 4 मिनट में 50 फीसदी फोन चार्ज हो जाता है और 9 मिनट के अंदर ये फोन को पूरी तरह से चार्ज कर देता है। इस फोन को सफेद और हरे रंग के विकल्प में उतारा गया है।

Realme GT5 की कैमरा डिटेल

रियलमी के इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 8MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

Realme GT5 की कीमत

फोन के 150वाट के फास्ट चार्जर वाले ऑप्शन में 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलती है। इसकी कीमत 2999 युआन यानी 33980 रुपये है। इसके 16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 3299 युआन यानी 37379 रुपये है। वहीं, इसके 240वाट के फास्ट चार्जर वाले ऑप्शन में 24GB रैम के साथ 1TB स्टोरेज मिलती है। इसकी कीमत 3799 युआन यानी 43044 रुपये है। आपको बता दें कि कंपनी ने इस फोन को चीन के बाजार में लॉन्च किया है। इसकी सेल 4 सितंबर से कंपनी की आधिकारिक साइट और ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories